टॉप म्यूचुअल फंड हाउसेज ने अगस्त में HDFC Bank के 8,200 करोड़ रुपये तक के शेयर बेच दिए। 41 में से 23 फंड ने अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। शेयर बेचने वालों में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड और एसबीआई म्यूचुअल फंड जैसे नाम प्रमुख हैं। अगस्त में म्यूचुअल फंड्स ने लगभग 5.06 करोड़ शेयर बेचे। फंड्स ने HDFC Bank में लगातार सात महीनों की खरीदारी के बाद सेलिंग की है। जनवरी से जुलाई 2024 के बीच म्यूचुअल फंड्स ने एचडीएफसी बैंक में 45,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।