Get App

Multibagger बना इस होटल कंपनी का स्टॉक, एक साल में निवेशकों को दिया 104% का रिटर्न

Lemon Tree Hotels के शेयरों की कीमत सोमवार 12 सितंबर को NSE पर पिछले एक साल के अपने नए शिखर पर पहुंच गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2022 पर 4:13 PM
Multibagger बना इस होटल कंपनी का स्टॉक, एक साल में निवेशकों को दिया 104% का रिटर्न
Lemon Tree के शेयरों में पिछले एक महीने में 13.75 फीसदी की तेजी आई है

होटल चेन कंपनी लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (Lemon Tree Hotels Ltd) के शेयरों की कीमत सोमवार 12 सितंबर को NSE पर पिछले एक साल के अपने नए शिखर पर पहुंच गई। दिन के कारोबार के दौरान लेमन ट्री के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 82.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका पिछले एक साल का नया उच्चतम स्तर है। इसके साथ ही लेमन ट्री अब एक मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Share) बन गया है, जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 100 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है।

Lemon Tree Hotels के शेयर कारोबार खत्म होने के समय NSE पर आज 2.81 फीसदी बढ़कर 82.30 रुपये पर बंद हुए। एक साल पहले 13 सितंबर 2021 को इसके शेयर NSE पर 40.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 105.49 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

लेमन ट्री के शेयरों में पिछले एक महीने में 13.75 फीसदी की तेजी आई है। वहीं साल 2022 की शुरुआत से अब तक इसका भाव 70 फीसदी से भी अधिक बढ़ चुका है। लेमन ट्री का मार्केट कैप फिलहाल 6.49 हजार करोड़ रुपये है और इसके शेयर अप्रैल 2018 में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे।

Lemon Tree Hotels भारत की एक होटल चेन कंपनी है। इसके पास देश के 52 शहरों में 8300 कमरों के साथ 85 होटलों का स्वामित्व और संचालन करती है। यह मध्यम-कीमत वाले होटल सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी चेन है और कुल मिलाकर तीसरी सबसे बड़ी होटल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें