होटल चेन कंपनी लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (Lemon Tree Hotels Ltd) के शेयरों की कीमत सोमवार 12 सितंबर को NSE पर पिछले एक साल के अपने नए शिखर पर पहुंच गई। दिन के कारोबार के दौरान लेमन ट्री के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 82.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका पिछले एक साल का नया उच्चतम स्तर है। इसके साथ ही लेमन ट्री अब एक मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Share) बन गया है, जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 100 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है।