हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (Lemon Tree Hotels Ltd) की मैटेरियल सब्सिडियरी Fleur Hotels Ltd दिल्ली के नेहरू प्लेस में एक 5 स्टोर Aurika hotel बनाने वाली है। इसके लिए कंपनी को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिल गया है। नेहरू प्लेस, नई दिल्ली में 2.256 एकड़ की एक प्राइम लोकेशन के लिए लाइसेंस हासिल करने के लिए कंपनी सक्सेसफुल बिडर बनकर उभरी। यह लेटर ऑफ अवार्ड, जारी होने की तारीख से लेकर 12 महीने के लिए वैध है।