Get App

PSU शेयरों में फ्लोटिंग कम, नया निवेश करने से बचें, अगले 5 साल में ब्रोकिंग फर्म्स में बनेगा पैसा : नीलेश शाह

नीलेश ने कहा कि आज कल मार्केट और IPL में समानता दिख रही है। IPL में बल्लेबाज तो मार्केट में बुल हावी रहेंगे। बाजार के लिए जियोपॉलिटिकल रिस्क ज्यादा नजर आ रहा है। अगले 5 साल में ब्रोकिंग फर्म्स में पैसा बनेगा। मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में निवेश फायदेमंद साबित होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2024 पर 3:04 PM
PSU शेयरों में फ्लोटिंग कम, नया निवेश करने से बचें, अगले 5 साल में ब्रोकिंग फर्म्स में बनेगा पैसा : नीलेश शाह
नीलेश ने कहा चौथी तिमाही में PSU बैंकों से अच्छे नतीजों की उम्मीद है। हालांकि IT कंपनियों के गाइडेंस बाजार के मुताबिक नहीं रहे हैं। इनकी सेल्स और वॉल्यूम को लेकर भी अनिश्चितता कायम है

सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बाजार पर बात करने के लिए जुड़े कोटक एएमसी (Kotak AMC) के MD & CEO नीलेश शाह। कैपिटल मार्केट में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले नीलेश शाह के शब्द तो बेहद सरल होते हैं, लेकिन उसका मतलब बहुत गहरा होता है। ये इक्विटी और डेट दोनों मार्केट पर गहरी पकड़ रखते हैं। नीलेश शाह इक्विटी फिक्स्ड और इनकम फंड मैनेज करते रहे हैं। यो कई दिग्गज MF हाउस में लीडरशिप की भूमिका में रहे हैं। नीलेश ICICI Pru और Franklin Templeton MF के साथ काम कर चुके हैं। ये CA में गोल्ड मेडलिस्ट और कॉस्ट अकाउंटिंग में रैंक होल्डर रहे हैं।

नीलेश शाह की राय

बाजार पर बात करते हुए नीलेश ने कहा कि आज कल मार्केट और IPL में समानता दिख रही है। IPL में बल्लेबाज तो मार्केट में बुल हावी रहेंगे। बाजार के लिए जियोपॉलिटिकल रिस्क ज्यादा नजर आ रहा है। US फेड की गूगली से मार्केट को परेशानी हो सकती है। फेड की तरफ से कई तरह के संकेत से परेशानी बढ़ सकती है। इस समय दुनिया के दूसरे मार्केट काफी डिस्काउंट पर हैं। ऐसे में भारतीय बाजार महंगा दिख सकता है।

आने वाले 3-6 महीनों में IT सेक्टर का बन सकता है बॉटम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें