Get App

Liberty Shoes के शेयरों में जमकर खरीदारी, आठ साल के रिकॉर्ड हाई पर भाव, रेटिंग एजेंसी का ये है आउटलुक

Liberty Shoes Share Price: जूता बेचने वाली दिग्गज कंपनी लिबर्टी शूज (Liberty Shoes) के शेयरों में जमकर खरीदारी का रूझान दिख रहा है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 1:06 PM
Liberty Shoes के शेयरों में जमकर खरीदारी, आठ साल के रिकॉर्ड हाई पर भाव, रेटिंग एजेंसी का ये है आउटलुक
केयर रेटिंग्स ने लिबर्टी शूज की रेटिंग को स्टेबल पर बनाए रखा है।

Liberty Shoes Share Price: जूता बेचने वाली दिग्गज कंपनी लिबर्टी शूज (Liberty Shoes) के शेयरों में जमकर खरीदारी का रूझान दिख रहा है। इसके शेयर आज 4 अक्टूबर को इंट्रा-डे में 3 फीसदी की उछाल के साथ 341.90 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। यह पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इससे पहले 22 जुलाई 2014 को यह 351 रुपये के भाव पर पहुंचा था।

हेल्दी आउटलुक के दम पर इसके शेयरों ने इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया। पिछले एक महीने में लिबर्टी शूज के शेयर दोगुने से अधिक करीब 104 फीसदी उछले हैं जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 1.7 फीसदी की गिरावट आई थ।

मंदी की आहट! Credit Suisse के शेयर रिकॉर्ड हाई से 95% नीचे, बढ़ी घबराहट, समझें पूरा मामला

शेयरों में क्यों है तेजी का रूझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें