LIC ने आईपीओ से पहले अपने बुक्स में 6,028 करोड़ रुपये के लॉस के बारे में बताया था। यह मार्क-टू-मार्केट लॉस है। यह लॉस बॉन्ड्स में एलआईसी के इनवेस्टमेंट से जुड़ा है। तब एलआईसी ने इस लॉस को खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही थी।

LIC ने आईपीओ से पहले अपने बुक्स में 6,028 करोड़ रुपये के लॉस के बारे में बताया था। यह मार्क-टू-मार्केट लॉस है। यह लॉस बॉन्ड्स में एलआईसी के इनवेस्टमेंट से जुड़ा है। तब एलआईसी ने इस लॉस को खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही थी।
IRDAI ने LIC को 31 जनवरी, 2023 तक अपने इनकम स्टेटमेंट में इनवेस्टमेंट पर हुए लॉस की वैल्यू की जानकारी देने को कहा है। अब LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर राज कुमार ने इस बारे में कंपनी के प्लान के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, "इनमें से कुछ इनवेस्टमेंट का संबंध पेंशन और ग्रुप स्कीमों से है। हमनें इस बारे में रेगुलेटर को बताया है। उसने हमें वक्त दिया है।"
यह भी पढ़ें : Daily Voice : बाजार अभी भी मुश्किलों से बाहर नहीं, मिड और स्मॉल कैप में नजर आ रहे निवेश के मौके : संतोष जोसेफ
उन्होंने कहा कि हम इन इनवेस्टमेंट को सेटल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसका प्रोसेस चल रहा है। हमें उम्मीद है जल्द इस मसले का समाधान निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ इनवेस्टमेंट में बदलाव देखने को मिला, क्योंकि कोविड-19 के असर के चलते कंपनियां प्रॉफिट का ऐलान नहीं कर सकीं या उन्हें डाउनग्रेड कर दिया गया।
LIC ने अपने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस में कहा था कि पेंशन, ग्रुप एंड लाइफ एनुइटी फंड्स में उसके कुछ निवेश को दूसरे निवेश में बदल दिया गया है। इनमें से कुछ कंपनियों के रेटिंग में आए सुधार से प्रॉब्लम सॉल्व करने में मदद मिलेगी। जहां कोई ऑप्शन नहीं होगा, कंपनी बैड पेपर को मार्केट में बेचने की कोशिश करेगी।
राजकुमार ने कहा कि पूरी इंडस्ट्री ने इस बारे में रेगुलेटर से कई मौजूदा नियमों में बदलाव करने की मांग की है। इनमें इनवेस्टमेंट से जुड़े रेगुलेशंस भी हैं। उन्होंने कहा हम सभी ऑप्शन पर विचार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि रेगुलेटर ने जो समय दिया है, उसमें इस मामले का समाधान हो जाएगा।
इधर, LIC के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। गुरुवार को इसका शेयर 0.30 फीसदी गिरकर दिन में 12:12 बजे 808 रुपये पर था। एलआईसी का आईपीओ 4 मई को आया था। यह इश्यू 9 मई को बंद हुआ था। 17 मई को शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ था। यह करीब 8 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था। तब से शेयर लगातार गिर रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।