Get App

LIC Share Price: मैक्वायरी ने LIC के स्टॉक्स की रेटिंग बढ़ाई, शेयरों में उछाल

मैक्वायरी ने एलआईसी के शेयर की ग्रेडिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दी है। उसने कहा है कि एलआईसी के शेयरों की कम वैल्यूएशन को देखते हुए इसकी ग्रेडिंग बढ़ाई गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 12:36 PM
LIC Share Price: मैक्वायरी ने LIC के स्टॉक्स की रेटिंग बढ़ाई, शेयरों में उछाल
एलआईसी ने इस साल मई में अपना आईपीओ पेश किया था। कंपनी ने इनवेस्टर्स को 949 रुपये की दर से शेयर एलॉट किए थे।

LIC Shar Price: LIC के शेयरों में 16 अगस्त (मंगलवार) को 3 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखी। इसकी वजह यह है कि मैक्वायरी कैपिटल सिक्योरिटीज के एनालिस्ट सुरेश गणपति ने एलआईसी के शेयरों को अपग्रेड किया है। उन्होंने कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के बाद ऐसा किया है। दिन में करीब 12 बजे एलआईसी के शेयर का प्राइस 2.80 फीसदी के उछाल के साथ 701.50 रुपये चल रहा था।

मैक्वायरी ने एलआईसी के शेयर की ग्रेडिंग 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दी है। उसने कहा है कि एलआईसी के शेयरों की कम वैल्यूएशन को देखते हुए इसकी ग्रेडिंग बढ़ाई गई है। हालांकि इस ब्रोकरेज फर्म ने एलआईसी के शेयरों में कम तेजी की उम्मीद जताई है। उसने इस शेयर के टारगेट प्राइस को 15 फीसदी घटाकर 850 रुपये कर दिया है। इसके लिए उसने गवर्नमेंट ओनरशिप को जिम्मेदार बताया है।

यह भी पढ़ें : Apple ने हायरिंग में कमी के बाद कई रिक्रूटर्स को निकाला, क्या दिखने लगे हैं मंदी के संकेत

मैक्वायरी ने कहा है कि एलआईसी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पहले से ज्यादा डिसक्लोजर किया है। उसने नए बिजनेस और एम्बेडेड वैल्यू की अपने अनुमान को बढ़ाया है। ब्रोकरेज फर्म ने भी ग्रेडिंग बढ़ाए जाने की एक यह भी वजह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें