LIC Shar Price: LIC के शेयरों में 16 अगस्त (मंगलवार) को 3 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखी। इसकी वजह यह है कि मैक्वायरी कैपिटल सिक्योरिटीज के एनालिस्ट सुरेश गणपति ने एलआईसी के शेयरों को अपग्रेड किया है। उन्होंने कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के बाद ऐसा किया है। दिन में करीब 12 बजे एलआईसी के शेयर का प्राइस 2.80 फीसदी के उछाल के साथ 701.50 रुपये चल रहा था।