LIC के शेयरों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के शेयर में खूब बिकवाली हुई। इससे शेयर 3 फीसदी से ज्यादा गिर गया। एक दिन में ही एलआईसी का मार्केट कैप करीब 17,000 करोड़ रुपये घट गया। एलआईसी ने सोमवार को मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था।
