Get App

LIC का शेयर 800 रुपये से नीचे आया, मार्केट कैप भी 5 लाख करोड़ रुपये से कम हुआ

LIC Market Capitalization: सोमवार को शेयर में आई गिरावट से LIC का मार्केट कैपिटलाइजेश गिरकर पहली बार 5 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया। अब इसका मार्केट कैप 4.97 लाख करोड़ रुपये रह गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2022 पर 12:08 PM
LIC का शेयर 800 रुपये से नीचे आया, मार्केट कैप भी 5 लाख करोड़ रुपये से कम हुआ
सोमवार को LIC का शेयर मार्केट खुलते ही दबाव में आ गया। दिन में 11:45 बजे NSE में यह शेयर 1.84 फीसदी गिरकर 785.45 रुपये पर चल रहा था।

LIC का शेयर 800 रुपये से नीचे आ गया है। यह शेयर लिस्टिंग के बाद से गिरता रहा है। सोमवार (6 जून) को यह शेयर पहली बार 800 रुपये से नीचे आ गया। यह एलआईसी के आईपीओ में पैसे लगाने वाले लाखों निवेशकों को निराश करने वाली खबर है। पॉलिसीहोल्डर्स को एलआईसी के नाम पर जबर्दस्त भरोसा था। उन्होंने इस आईपीओ में जमकर पैसे लगाए थे। कंपनी ने पॉलिसीहोल्डर्स को प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट भी दिया था। इससे पॉलिसीहोल्डर्स की कैटेगरी सबसे ज्यादा छह गुना सब्सक्राइब हुई थी।

सोमवार को LIC का शेयर मार्केट खुलते ही दबाव में आ गया। दिन में 11:45 बजे NSE में यह शेयर 1.84 फीसदी गिरकर 785.45 रुपये पर चल रहा था। इस वजह से एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेश गिरकर पहली बार 5 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया। अब इसका मार्केट कैप 4.97 लाख करोड़ रुपये रह गया है। स्टॉक मार्केट में एलआईसी के इस हश्र के बारे में शायद किसी ने नहीं सोचा होगा।

यह भी पढ़ें : RBI MPC Meeting: ज्यादा EMI चुकाने के लिए हो जाएं तैयार, RBI बुधवार को बढ़ा सकता है इंटरेस्ट रेट

एलआईसी के इनवेस्टर्स को आने वाले दिनों में और झटके लग सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले कुछ हफ्तों में इस शेयर में और गिरावट दिख सकती है। इसकी वजह यह है कि 16 जून तक एंकर इनवेस्टर्स के लिए 30 दिन का लॉक-इन पीरियड खत्म हो जाएगा। इसका मतलब है कि वे एलआईसी के शेयरों को बेच सकेंगे। अगर वे बड़ी बिकवाली करते हैं तो यह शेयर काफी गिर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें