LIC का शेयर 800 रुपये से नीचे आ गया है। यह शेयर लिस्टिंग के बाद से गिरता रहा है। सोमवार (6 जून) को यह शेयर पहली बार 800 रुपये से नीचे आ गया। यह एलआईसी के आईपीओ में पैसे लगाने वाले लाखों निवेशकों को निराश करने वाली खबर है। पॉलिसीहोल्डर्स को एलआईसी के नाम पर जबर्दस्त भरोसा था। उन्होंने इस आईपीओ में जमकर पैसे लगाए थे। कंपनी ने पॉलिसीहोल्डर्स को प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट भी दिया था। इससे पॉलिसीहोल्डर्स की कैटेगरी सबसे ज्यादा छह गुना सब्सक्राइब हुई थी।