सेबी ट्रेडिंग अकाउंड में होने वाली संदिग्ध गतिविधियो पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है। कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने शुक्रवार को कहा कि 1 अप्रैल तक ट्रेडिंग अकाउंट से संबंधित एक फ्रेमवर्क तैयार किया जायेगा। इस फ्रेमवर्क के तहत ट्रेडिंग मेंबर्स संदिग्ध गतिविधि करने वाले ग्राहकों के लिए ट्रेडिंग अकाउंट की ऑनलाइन एक्सेस को स्वेच्छा से ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान कर सकेंगे। रेगुलेटर ने एक सर्कुलर में कहा कि स्टॉक एक्सचेंजों और सेबी के सहयोग से ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम (ISF) द्वारा ये रूपरेखा या फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा। इस रूपरेखा में ग्राहक के ऑनलाइन ट्रेडिंग खाते को स्वेच्छा से फ्रीज या ब्लॉक करने के लिए विस्तृत पॉलिसी पर दिशानिर्देश शामिल होंगे।