Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav SEPTEMBER 20, 2023 / 3:38 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 796 अंक टूटा, निफ्टी 19,900 के आसपास हुआ बंद, बैंक, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा रही गिरावट

Closing bell:कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 796.00 अंक यानी 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 66,800.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 222.85 अंक यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 19901.40 के स्तर पर बंद हुआ। HDFC Bank, JSW Steel, Reliance Industries, BPCL और SBI Life Insurance निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Power Grid Corporation, Coal India, ONGC, Sun Pharma और Asian Paints निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

Closing bell: HDFC बैंक की खराब कमेंट्री से बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही जबकि ऑटो, FMCG, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। हालांकि PSE इंडेक्स में हल्की खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 796.00 अंक यानी 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 66,800.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 222.

 Stock Market LIVE Updates
Stock Market LIVE Updates
SEPTEMBER 20, 2023 / 3:35 PM IST
Closing bell: सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा की गिरावट पर हुए बंद
HDFC बैंक की खराब कमेंट्री से बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही जबकि ऑटो, FMCG, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। हालांकि PSE इंडेक्स में हल्की खरीदारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 796.00 अंक यानी 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 66,800.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 222.85 अंक यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 19901.40 के स्तर पर बंद हुआ।
HDFC Bank, JSW Steel, Reliance Industries, BPCL और SBI Life Insurance निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Power Grid Corporation, Coal India, ONGC, Sun Pharma और Asian Paints निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
पावर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। बैंक, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस बीच बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी टूटकर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
    SEPTEMBER 20, 2023 / 3:29 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:RateGain पर Kotak Institutional Equities की राय

    Kotak Institutional Equities ने RateGain पर खरीदारी से रेटिंग डाउनग्रेड कर Add करने की सलाह दी, लक्ष्य 610 रुपए प्रति शेयर रखा है। ट्रैवल में रिकवरी की वजब से ग्रोथ और मुनाफा कुछ तिमाहियों में सुधरा है। कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और क्षमता विस्तार की वजह से रिकवरी दिखी। चुनिंदा पॉकेट्स में ही ग्रोथ, ऊंचे स्तर पर बड़ी तेजी का भरोसा कम RevMax लंबी अवधि में ग्रोथ के लिहाज से अहम होगा। पिछले 3 महीने में 45% की मजबूत होगी, तेजी के मौके अब खास नहीं है।

      SEPTEMBER 20, 2023 / 3:24 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:ट्रेडिंगो के फाउंडर पार्थ न्याति की बाजार पर राय

      ट्रेडिंगो के फाउंडर पार्थ न्याति का कहना है अमेरिकी बांड यील्ड में बढ़त, रुपये की कमजोरी, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली जैसे कारकों ने हमारे बाजारों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। पार्थ न्याति की राय है कि निफ्टी और सेंसेक्स के लिए 19900 और 66900 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। उनका मानना है कि अगर ये सपोर्ट टूट जाते हैं तो हमें और मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। जिसके चलते निफ्टी 19640 और सेंसेक्स 66000 तक फिसल सकता है।

        SEPTEMBER 20, 2023 / 3:18 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:आईटी शेयरों पर HSBC की राय

        एचएसबीसी ने आईटी शेयरों पर अपनी राय दी है। अधिकतर वर्टिकल्स में दूसरी तिमाही में ग्रोथ निचले स्तर पर लुढ़कने के बाद तेजी दिखाएगा। Hi-Tech/O&G/मैन्युफैक्चरिंग में ग्रोथ लौटने की उम्मीद है। तेजी धीमे-धीमे लौट सकती है, बाजार के इस अनुमान ने पहले ही पचा लिया है। मार्जिन कमी आने का जोखिम बना रहेगा
        अधिकतर फंड्स अभी भी आईटी पर अंडरवेट हैं।

          SEPTEMBER 20, 2023 / 3:16 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह की राय

          एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि आगामी कारोबारी सत्रों में बाजार में साइडवेज़ ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। इसकी वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे हैं जिन पर पूरी दुनिया के बाजारों की नजरें लगी हुई हैं। शाह ने हाल के कारोबारी सत्रों में एक बड़े दायरे में निफ्टी के कंसोलीडेशन पर बात करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि बाजार में भाग लेने वाले सतर्क हैं और संभावित गिरावट से बचाव के लिए कॉल ऑप्शन बेच रहे हैं। बता दें कि इस दायरे के ऊपरी छोर पर काफी कॉल राइटिंग गतिविधि देखी गई है।

            SEPTEMBER 20, 2023 / 3:05 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर Jefferies की राय

            जेफरीज ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। GAIL पर रेटिंग अपग्रेड कर 'खरीदारी' की राय, लक्ष्य 136 रुपए प्रति शेयर दिया है। बेहतर LPG, पेटकेम के दम पर रेटिंग अपग्रेड की है। BPCL की रेटिंग डाउनग्रेड कर 'अंडरपरफॉर्म' की, लक्ष्य 310 रुपए प्रति शेयर पर रहा। कारोबारी साल 2024 की दूसरी छमाही में BPCL का EBITDA घटने की उम्मीद है। HPCL पर 'अंडरपरफॉर्म' की राय के साथ 210 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया।

              SEPTEMBER 20, 2023 / 2:52 PM IST
              Stock Market LIVE Updates:GR INFRAPROJECTS की सब्सिडियरी को 737 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
              कंपनी की सब्सिडियरी को 737 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय से ऑर्डर मिला। 38 किमी की फोर-लेन रोड बनाने के लिए ऑर्डर मिला।
                SEPTEMBER 20, 2023 / 2:45 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:Yatra Online के आईपीओ आखिरी दिन भी निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स

                Yatra Online को आखिरी दिन 20 सितंबर को भी निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स ही मिल रहा है। बोली के अंतिम दिन अभी तक IPO 61 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी की ओर से रखे गए 3.09 करोड़ शेयरों के प्रस्ताव के मुकाबले 1.88 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए ही बोलियां मिली हैं।


                पूरी खबर यहां पढ़े- Yatra Online IPO: आखिरी दिन भी निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स, अब तक महज 61% सब्सक्राइब

                  SEPTEMBER 20, 2023 / 2:26 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:ESCORTS KUBOTA ने NBFC शुरू किया

                  कंपनी ने NBFC शुरू किया है। कंपनी के प्रोडक्ट, ग्राहकों के लिए फाइनेंस सर्विस मुहैया कराएगी। बोर्ड ने NBFC में 200 करोड़ रुपये निवेश को मंजूरी दी है। कंपनी भारत में फाइनेंस सब्सिडियरी शुरू करेगी।

                    SEPTEMBER 20, 2023 / 2:09 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:IRFC के शेयर 2% उछले

                    IRFC का शेयर आज इंट्राडे में 2 फीसदी की छलांग लगाता नजर आया। IRFC को केंद्र सरकार ने कंपनी की वर्तमान चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर शैली वर्मा का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। इस खबर के चलते निवेशकों ने आज स्टॉक में खरीदारी की है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। वह डायरेक्टर ऑफ फाइनेंस के पद के अलावा एडिशनल कैपिसिटी में चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर का कामकाज भी संभालती हैं। यह नियुक्ति 15 अक्टूबर 2023 से प्रभावी होगी।" फिलहाल IRFC का शेयर एनएसई पर 0.30 रुपये यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 76.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                      SEPTEMBER 20, 2023 / 1:58 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: एचडीएफसी बैंक पर जेफरीज की राय

                      ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी एचडीएफसी बैंक के शेयरों को खरीदने की अपनी सलाह बनाए रखी है। लेकिन, उसने भी इसका टारगेट प्राइस को घटाकर 2030 रुपये कर दिया है। उसने कहा है कि एचडीएफसी के नॉन-परफॉर्मिंग लोन ज्यादा हैं। एचडीएफसी बैंक के लोन में इसकी बड़ी हिस्सेदारी है। अब एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में 1 साल की फॉरवर्ड बुक वैल्यू के 2.5 गुना पर कारोबार हो रहा है। यह ICICI Bank के करीब बराबर है, जबकि उसकी लोन ग्रोथ और आरओए आउटलुक कम है।

                        SEPTEMBER 20, 2023 / 1:44 PM IST
                        Stock Market LIVE Updates:ABB INDIA ने हजीरा में आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील के नए मिल में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सिस्टम लगाएगी
                        हजीरा में आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील के नए मिल में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सिस्टम लगाएगी। प्लांट की सालाना 55 Lk टन स्टील स्ट्रिप उत्पादन क्षमता है। मिडियम वोल्टेज मोटर सप्लाई के लिए SMS ग्रुप के साथ करार किया है। आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील के लिए गुजरात में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सिस्टम लॉन्च करेगी।
                          SEPTEMBER 20, 2023 / 1:26 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:मिडकैप को लेकर घबराहट, लार्जकैप लग रहे ज्यादा आकर्षक


                          रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी ने मिडकैप सेक्टर में वोलैटिलिटी को बढ़ा दिया है। मिडकैप के वैल्यूएशन को लेकर देखने को मिल रही घबराहट के बीच इस समय लार्जकैप ज्यादा आकर्षक लग रहे हैं। ये बातें जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड के सीआईओ-इक्विटी सतीश रामनाथन ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। यूएस फेडरल रिजर्व के अगले संभावित कदम के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि सभी संकेत यही बता रहे हैं कि अमेरिका में महंगाई में नरमी आ रही है। अगर यूएस फेड दरों में बढ़त करता है तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था दिक्कत में पड़ सकती है।

                          पूरी खबर यहां पढ़े- Daily Voice : मिडकैप के वैल्यूएशन को लेकर चिंता, लॉर्जकैप्स में बढ़ाएं निवेश

                            SEPTEMBER 20, 2023 / 1:15 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:NBCC को खादी और विलेज इंजस्ट्री से 150 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला

                            कंपनी को खादी और विलेज इंजस्ट्री से 150 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला। फिलहाल NBCC का शेयर एनएसई पर 0.40 रुपये यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 53.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                              SEPTEMBER 20, 2023 / 12:54 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:Salasar Technologies को 94 मिलियन डॉलर का EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला

                              एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से कंपनी को 94 मिलियन डॉलर का EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ये कॉन्ट्रैक्ट Rwanda Transmission System और लास्ट माइल कनेक्टिविटी की ले मिला है। फिलहाल Salasar Technologies का शेयर एनएसई पर 0.40 रुपये यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 53.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                SEPTEMBER 20, 2023 / 12:38 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates: एचडीएफसी बैंक पर नोमुरा की राय

                                ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एचडीएफसी बैंक के स्टॉक पर अपनी रेटिंग 'न्यूट्रल' कर दी है। ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट्स ने कहा कि विलय के बाद एचडीएफसी बैंक की बुक वैल्यू प्रति शेयर 23 रुपये पर आ गई है। इसलिए इस स्टॉक के टारगेट प्राइस को 1,920 रुपये से घटाकर 1,800 रुपये कर दिया गया है। नए टारगेट प्राइस का मतलब है कि एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत 10 फीसदी बढ़ सकती है।

                                  SEPTEMBER 20, 2023 / 12:22 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:TCS ने नॉर्वे में BANKID BANKAXEPT AS के साथ स्ट्रेटेजिक करार किया

                                  नॉर्वे में BANKID BANKAXEPT AS के साथ स्ट्रेटेजिक करार किया है। नेशनल पेमेंट और इलेक्ट्रॉनिक आइडेंटिटी वेरिफिकेशन सिस्टम के विस्तार के लिए करार किया है। फिलहाल TCS का शेयर एनएसई पर 14.15 रुपये यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 3622.16 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                    SEPTEMBER 20, 2023 / 12:12 PM IST
                                    Stock Market LIVE Updates:SJVN ने PFC के साथ MoU किया, शेयर 6% से ज्यादा भागा
                                    कंपनी ने PFC के साथ MoU किया है। रिन्यूएबल एनर्जी और थर्मल जनरेशन प्रोजेक्ट के फाइनेंशियल सहयोग के लिए MoU किया है। फिलहाल SJVN का शेयर एनएसई पर 4.85 रुपये यानी 6.39 फीसदी की बढ़त के साथ 81.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                      SEPTEMBER 20, 2023 / 11:58 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:JSW Energy पर Jefferies की राय

                                      जेफरीज ने JSW Energy परखरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 550 रुपये का लक्ष्य दिया है। अगले 12-24 महीनों में कंपनी के लिए 3 ट्रिगर्स का फायदा होगा। कारोबारी साल 2023 तक क्षमता का RE 81% पर होगा। कारोबारी साल 2023 में क्षमता का RE 52% से बढ़कर 81% पर जाने का अनुमान है। पीक पावर में कमी के दौरान 700 MW मर्चेंट क्षमता की शुरुआत की। ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट्स और एनर्जी स्टोरेज बैटरी यूनिट के लिहाज से भी फायदा होगा। कारोबारी साल 2024-26 के लिए 41% EPS CAGR रहने का अनुमान है।

                                        SEPTEMBER 20, 2023 / 11:42 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:BIOCON ने पीटर बैंस की ग्रुप CEO के पद पर नियुक्ति किया, शेयर 1% टूटा

                                        पीटर बैंस की ग्रुप CEO के पद पर नियुक्ति किया है। चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ को पीटर बैंस रिपोर्ट करेंगे । पीटर बैंस ने इंटिपेंडेंट डायरेक्टर के पद इस्तीफा दिया। 2015 से 5 साल तक सिंजीन में कामकाज किया। फिलहाल BIOCON का शेयर एनएसई पर 2.90 रुपये यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 270.30 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                          SEPTEMBER 20, 2023 / 11:24 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:Blue Star ने QIP के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाया


                                          ब्लू स्टार लिमिटेड (Blue Star Limited) ने 18 सितंबर को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया था। कंपनी का प्लान इस QIP से 1000 करोड़ रुपये जुटाना है। ब्लू स्टार के बोर्ड ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही नतीजे घोषित करने के दौरान एक या अधिक किस्तों में QIP या किसी अन्य उपयुक्त तरीके से 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। कंपनी के QIP के लिए फ्लोर प्राइस 784.55 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है।

                                            SEPTEMBER 20, 2023 / 11:16 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:Nalco पर Kotak Institutional Equities की राय

                                            कोटक इक्विटीज ने Nalco पर बिकवाली की राय दी है और स्टॉक के लिए 75 रुपये का लक्ष्य दिया है। कारोबारी साल 2023 में निगेटिव VCF जेनरेट किया है। कमोडिटी कीमतों में सुस्ती लौटी, ग्रोथ कैपेक्स में तेजी आई है। एल्युमीनियम भाव में सुस्ती की वजह से कारोबारी साल 2024-26 में FCF निगेटिव रह सकता है। AR 2023 रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 mtpa एल्युमीनियम रिफाइनरी में 15 महीनों की देरी होगी।

                                              SEPTEMBER 20, 2023 / 11:05 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:DCM Shriram ने UAE की कंपनी के साथ करार किया, शेयर 1% से ज्यादा भागा

                                              फेनेस्टा ने UAE की कंपनी के साथ करार किया है। इन्वेंचर मेटल प्रोडक्ट्स इंडस्ट्रीज के साथ टेक्निकल साझेदारी की है।फिलहाल DCM Shriram का शेयर एनएसई पर 12.60 रुपये यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1057.10 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                SEPTEMBER 20, 2023 / 10:55 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: BL Kashyap को मिला 167 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर 3% चढ़ा

                                                दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कंपनी को 167 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही अब कंपनी के पास कुल 3,005 करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं। फिलहाल BL Kashyap का शेयर एनएसई पर 1.60 रुपये यानी 2.98 फीसदी की बढ़त के साथ 55.25 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  SEPTEMBER 20, 2023 / 10:44 AM IST
                                                  Stock Market LIVE Updates:AUROBINDO PHARMA को आंध्र प्रदेश की यूनिट IV को 1 आपत्ति जारी
                                                  कंपनी को आंध्र प्रदेश की यूनिट IV को 1 आपत्ति जारी है। US FDA से यूनिट IV को 1 आपत्ति जारी है। फॉर्म 483 के साथ 1 आपत्ति जारी की है। इकाई की जांच 13-19 सितंबर के बीच हुई थी।
                                                    SEPTEMBER 20, 2023 / 10:37 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:RR Kabel का शेयर 14 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                                    RR Kabel के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। पहले यह लिस्टिंग 26 सितंबर को होने वाली थी लेकिन बाजार नियामक सेबी (SEBI) के नए नियमों के तहत इसकी पहले ही एंट्री हो गई और ऐसा करने वाली यह पहली कंपनी बन गई। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 18 गुना से अधिक भरा था। आरआर कबेल के शेयर 1035 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। बीएसई पर इसकी एंट्री 1179 रुपये के भाव पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 14 फीसदी का लिस्टिंग गेन (RR Kabel Listing Gain) मिला।

                                                    पूरी खबर यहां पढ़े- RR Kabel IPO Listing: SEBI के नए नियमों से पहली लिस्टिंग, 14% प्रीमियम पर एंट्री

                                                      SEPTEMBER 20, 2023 / 10:26 AM IST
                                                      Stock Market LIVE Updates:DRONEACHARYA ने WOLLSTONE CAPITAL SA के साथ करार किया, शेयर 3% से ज्यादा चढ़ा
                                                      स्विस कंपनी WOLLSTONE CAPITAL SA के साथ करार किया है। कंपनी ने भारत में ड्रोन सेल्स, सर्विस, ट्रेनिंग के लिए करार किया है। फिलहाल DRONEACHARYA का शेयर एनएसई पर 6.05 रुपये यानी 3.44 फीसदी की बढ़त के साथ 182.10 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                                        SEPTEMBER 20, 2023 / 10:15 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: खुल गया Signature Global IPO

                                                        Signature Global) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। आईपीओ खुलने से पहले 19 एंकर निवेशकों से यह 318.5 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। एंकर बुक के तहत तीन घरेलू म्यूचुअल फंडों ने भी पांच स्कीमों के लिए इसके शेयर खरीदे हैं। अब ग्रे मार्केट में एक्टिविटी की बात करें तो इसके शेयर 34 रुपये यानी 8.83% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

                                                        पूरी खबर यहां पढ़े- खुल गया Signature Global IPO, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

                                                          SEPTEMBER 20, 2023 / 9:58 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:शॉर्ट टर्म में इन शेयरों में मिल सकती है 12% की रिटर्न

                                                          Nifty में पिछले तीन दिन से जारी तेजी पर 18 सितंबर को ब्रेक लगा। इसकी वजह विदेश से आने वाली खबरें थीं। निफ्टी 59 प्वाइंट्स गिरकर 20,133 पर बंद हुआ था। 17 सितंबर को विदेशी स्टॉक्स के प्रमुख सूचकांक गिरकर बंद हुए थे। पांच देशों के केंद्रीय बैंकों की बैठक से पहले निवेशक ग्रोथ को लेकर चिंतित हैं। ट्रेडर्स ने इस वजह से कुछ मुनाफावसूली की। केंद्रीय बैंकों की बैठक के नतीजों से पता चलेगा कि इनफ्लेशन को काबू में करने की उनकी कोशिशें कितनी कामयाब हुई हैं। इस बीच, निफ्टी का इंटरमीडियट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। यह अपने 50, 100 और 200-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। वीकली चार्ट पर 14 वीक RSI 71.64 पर है। इससे यह पता चलता है कि यह बहुत ज्यादा ओवरबॉट नहीं है। ऐसे में इंटरमीडियट टर्म में इसमें तेजी की गुंजाइश है।

                                                          पूरी खबर यहां पढ़े- Hot Stocks Today : एक्सिस बैंक, GSFC और AMI Organics के स्टॉक्स 2-3 हफ्तों में दे सकते हैं शानदार मुनाफा

                                                            SEPTEMBER 20, 2023 / 9:49 AM IST

                                                            tock Market LIVE Updates:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की बाजार पर राय

                                                            एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से देखें तो वर्तमान चार्ट पैटर्न से 'बियरिश ट्राइ-स्टर' जैसे कैंडलस्टिक पैटर्न का संकेत मिल रहा है जो एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न माना जाता है। अगर यहां से और गिरावट आती है तो फिर निफ्टी और कमजोर हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि 19940 के स्तर पर स्थित 10-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज)निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो फिर निफ्टी में और गिरावट आ सकती है। हालांकि ये गिरावट बहुत बड़ी नहीं होगी। उन्होंने ये भी कहा कि किसी तेजी की स्थिति में निफ्टी के लिए 20220 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                              SEPTEMBER 20, 2023 / 9:19 AM IST

                                                              Market Open: सेंसेक्स 480 अंक टूटा, निफ्टी 20,000 के नीचे खुला

                                                              20 सितंबर को भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई और निफ्टी 20,000 के नीचे खुला। सेंसेक्स 510.11 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 67,086.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 143.00 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 19,990.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                              HDFC Bank, Apollo Hospitals, BPCL, Hindalco Industries और Britannia Industries निफ्टी के टॉप लूजर हैं। वहीं ICICI Bank, Cipla, L&T, Adani Enterprises और SBI Life Insurance निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

                                                                SEPTEMBER 20, 2023 / 9:19 AM IST

                                                                Market Open: सेंसेक्स 480 अंक टूटा, निफ्टी 20,000 के नीचे खुला

                                                                20 सितंबर को भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई और निफ्टी 20,000 के नीचे खुला। सेंसेक्स 500.85 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 67,095.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 152.55 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 20,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                  SEPTEMBER 20, 2023 / 9:07 AM IST

                                                                  Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी कमजोरी

                                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही हैं। सेंसेक्स 594.82 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 67,002.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 362.10 अंक यानी 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 19,771.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                    SEPTEMBER 20, 2023 / 8:54 AM IST

                                                                    NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                    20 सितंबर को NSE पर 10 स्टॉक डेल्टा कॉर्प, पंजाब नेशनल बैंक,बलरामपुर चीनी मिल्स, BHEL,चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, मणप्पुरम फाइनेंस, REC और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                      SEPTEMBER 20, 2023 / 8:50 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह की बाजार पर राय

                                                                      एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी एक बड़े दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है। इसमें ऊपरी स्तरों पर काफी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इससे पता चलता है कि बाजार में ट्रेडर्स सतर्क नजरिया अपना रहे हैं और किसी संभावित गिरावट से बचाव के लिए कॉल ऑप्शन बेच रहे हैं। आने वाली कारोबारी सत्रों में इंडेक्स में हमें साइडवेज़ रुझान जारी रहने की उम्मीद है। बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) की बैठक के नतीजों पर रहेगी। फेड के फैसले बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। निफ्टी के लिए 20100 पर सपोर्ट और 20200 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। इस रेंज के किसी भी तरफ ब्रेक आने पर बाजार की दिशा साफ होगी।

                                                                      बैंक निफ्टी पर कुणाल शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी इंडेक्स में आज ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली और ये 46300 के स्तर को पार करने के लिए संघर्ष करता दिखा। पीएसयू इंडेक्स ने आज जोरदार तेजी दिखाई। यह बेहतर प्रदर्शन शॉर्ट टर्म में जारी रहने की उम्मीद है। बैंक निफ्टी के लिए 45800- 45700 पर तत्काल सपोर्ट है। यह स्तर काफी अहम है। इसके नीचे जाने पर बैंक निफ्टी में और गिरावट आ सकती है। मुनाफावसूली के बावजूद, बैंक निफ्टी का ओलरऑल आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है। जब तक क्लोजिंग बेसिस पर ये सपोर्ट बना रहता है। तब तक निफ्टी में तेजी की संभावना कायम रहेगी।

                                                                        SEPTEMBER 20, 2023 / 8:39 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी की बाजार पर राय

                                                                        एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी का कहना है कि उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में 18 सितंबर के निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में निफ्टी 0.35 फीसदी या 69.8 अंक गिरकर 20122.55 पर बंद हुआ है। एनएसई पर वॉल्यूम भी आज कम रहा। स्मॉलकैप इंडेक्स निफ्टी की तुलना में ज्यादा टूटा है। निफ्टी ने आज एक छोटी सी रेंज बाउंड कैंडल बनाई है, लेकिन पिछले तीन दिनों में एक बेयरिश ट्राइस्टार डोजी बन गया है। अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो निफ्टी 20222 पर एक शॉर्ट टर्म टॉप बना सकता है। इसके बाद इसमें 19940 तक की छोटी गिरावट हो सकती है। वहीं, 19865 से नीचे जाने पर निफ्टी में बड़ी गिरावट आ सकती है।

                                                                          SEPTEMBER 20, 2023 / 8:28 AM IST

                                                                          Crude Oil:ब्रेंट क्रूड का भाव $94 के पार

                                                                          कच्चे तेल के दाम में उबाल जारी है। ये अभी भी 10-महीने के शिखर के करीब है। आज ब्रेंट क्रूड का भाव 94 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड का भाव 91 डॉलर प्रति बैरल के पर नजर आया।

                                                                            SEPTEMBER 20, 2023 / 8:28 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:बॉन्ड यील्ड में तेजी

                                                                            बॉन्ड यील्ड में तेजी देखने को मिली। 2-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड जून 2007 के बाद शिखर पर पहुंच गया। 2-साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड ने 5.11% का स्तर छुआ। 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड नवंबर 2008 के बाद शिखर पर है। 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.36% पर है।

                                                                              SEPTEMBER 20, 2023 / 8:20 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates: 18 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                              18 सितंबर को बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निफ्टी आज 20150 के नीचे बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 241.79 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 67596.84 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 59 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 20133.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज लगभग 1641 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। जबकि 2005 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                                SEPTEMBER 20, 2023 / 8:11 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:HDFC बैंक के मार्जिन, लोन ग्रोथ में दबाव संभव

                                                                                HDFC बैंक ने एनालिस्ट मीट में कहा-मर्जर की वजह से मार्जिन और डिपॉजिट लोन ग्रोथ में कमी आ सकती है । साथ ही NPA बढ़ने की भी आशंका जताई है। वहीं दूसरी ओर RBI ने Sashidhar Jagdishan को 3 साल के लिए दोबारा MD और CEO नियुक्त करने को मंजूरी दी है।

                                                                                  SEPTEMBER 20, 2023 / 8:11 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                                  सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली हुई है। इस दिन कैश मार्केट में 1,236.51 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से इस दिन कैश मार्केट में 552.55 करोड़ रुपए के शेयर खरीदारी हुई है। FIIs की ओर से इस महीने 10,816.60 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, DIIs ने इस महीने अब तक 10,782.98 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

                                                                                    SEPTEMBER 20, 2023 / 8:09 AM IST

                                                                                    Stock Market LIVE Updates:ग्लोबल बाजारों के कमजोर संकेत


                                                                                    ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी है। गिफ्टी निफ्टी भी नीचे कारोबार कर रहा है। आज फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों पर भी हल्का दबाव दिखा। वहीं क्रूड 94 डॉलर के ऊपर टिका है।

                                                                                      SEPTEMBER 20, 2023 / 8:09 AM IST

                                                                                      Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।