Lock-in Expiry Stocks: घरेलू स्टॉक मार्केट इस समय बिकवाली के भारी दबाव से जूझ रहा है। ऐसे समय में हाल ही में लिस्ट हुई कुछ कंपनियों के ₹70500 करोड़ के शेयरों का लॉक-इन खत्म होने की कगार पर है यानी कि इन शेयरों की ट्रेडिंग शुरू हो सकती है। हालांकि ध्यान दें कि लॉक-इन खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि इनकी बिकवाली होगी बल्कि ये है कि शेयरहोल्डर्स चाहें तो इनकी बिक्री कर सकते हैं। जिन दो दर्जन से अधिक कंपनियों के शेयरों का लॉक-इन खत्म होने वाला है, उसमें स्विगी (Swiggy), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy), टीवीएस सप्लाई चेन (TVS Supply Chain), नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (Northern Arc Capital), फर्स्टक्राई (FirstCry), ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) और यूनीकॉमर्स सॉल्यूशंस (Unicommerce Solutions) जैसी नामी-गिरामी कंपनियां भी शामिल हैं।