Get App

83 कंपनियों के 1100 करोड़ शेयरों का लॉक-इन होने वाला है खत्म, 524 करोड़ शेयर तो सिर्फ एक ही कंपनी के, चेक करें पूरी लिस्ट

17 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल के बीच 84 कंपनियों के 1,143.5 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे। इसमें से 529 करोड़ शेयर तो सिर्फ एक ही कंपनी के हैं। चेक करें कि किन कंपनियों में एक महीने, 6 महीने, एक साल और डेढ़ साल का लॉक-इन खत्म होने वाला है। बता दें कि यह लिस्ट इसलिए अहम होती है कि कुछ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर इनके भाव में काफी उतार-चढ़ाव दिखता है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 11:37 AM
83 कंपनियों के 1100 करोड़ शेयरों का लॉक-इन होने वाला है खत्म, 524 करोड़ शेयर तो सिर्फ एक ही कंपनी के, चेक करें पूरी लिस्ट
फ्री होने यानी लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब शेयरों की बिक्री से नहीं है बल्कि ये है इनके होल्डर्स इसे बेचना चाहें तो बेच सकेंगे।

17 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल के बीच 84 कंपनियों के 1,143.5 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे। इसमें से 529 करोड़ शेयर तो सिर्फ एक ही कंपनी- बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) से जुड़े हैं। इसकी 64 फीसदी आउटस्टैंडिंग इक्विटी अप्रैल तक फ्री हो जाएगी। हालांकि ध्यान दे कि फ्री होने यानी लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब शेयरों की बिक्री से नहीं है बल्कि ये है इनके होल्डर्स इसे बेचना चाहें तो बेच सकेंगे। ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने इसे लेकर लिस्ट तैयार की है। चेक करें कि किन कंपनियों में एक महीने, 6 महीने, एक साल और डेढ़ साल का लॉक-इन खत्म होने वाला है। बता दें कि यह लिस्ट इसलिए अहम होती है कि कुछ शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर इनके भाव में काफी उतार-चढ़ाव दिखता है।

इन शेयरों के एक महीने का लॉक-इन पीरियड होगा खत्म

इंटरनेशनल जेमोलॉजिटल इंस्टीट्यूट, ममता मशीनरी, कॉनकॉर्ड एंवायरो सिस्टम्स, डैम कैपिटल एडवाइजर्स, सेनोरेस फार्मा और वेंटिव हॉस्पिटैलिटी समेत कई कंपनियों के कुछ शेयरों का एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो जाएगा।

स्टॉक डेट टोटल शेयर % आउटस्टैंडिंग
Waaree Energies Jan 22, 2025 40 लाख 1%
Godavari Biorefineries Jan 27, 2025 1.0 करोड़ 20%
Sagility India Feb 7, 2025 15.8 करोड़ 3%
Niva Bupa Health Insurance Feb 10, 2025 6.7 करोड़ 4%
ACME Solar Holdings Feb 10, 2025 2.3 करोड़ 4%
NTPC Green Energy Feb 24, 2025 18.3 करोड़ 2%
Vishal Mega Mart March 17, 2025 15.4 करोड़ 3%
Quadrant Future Tek April 11, 2025 20 लाख 6%

इन शेयरों के 6 महीने का लॉक-इन पीरियड होगा खत्म

सब समाचार

+ और भी पढ़ें