लोकसभा चुनावों के रिजल्ट के तुरंत बाद मुनाफावसूली के बारे में सोच रहे हैं? अगर पिछले लोकसभा चुनावों के बाद मार्केट की चाल को देखा जाए तो आपकी स्ट्रेटेजी गलत हो सकती है। पहले के लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद अक्सर मार्केट में तेजी देखने को मिली है। पिछले पांच लोकसभा चुनावों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली थी। यह तेजी अगले छह महीनों तक जारी थी। पिछले तीन चुनावों में नतीजे आने के बाद सूचकांकों में पहले महीने के अंत तक तेजी दिखी।
