Stocks to BUY: शेयर बाजार के लिए पिछले हफ्ते काफी तबाही भरा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पिछले हफ्ते करीब 2.7% तक की गिरावट देखी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में यह गिरावट और अधिक रही। इस गिरावट के चलते जहां कई निवेशक इस समय अपने शेयरों को बेचकर बाजार से निकलने में भलाई समझ रहे हैं। वहीं कुछ इसे खरीदारी के मौके के तौर पर देख रहे हैं। अगर आप भी साल के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहें, तो हम आपके यहां 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे करीब 40% तक की कमाई हो सकती है।
