Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 131 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 480 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ में मैक्रोटेक डेवलपर्स, टाटा कंज्यूमर, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफो एज, पीआई इंडस्ट्रीज और महानगर गैस के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। वहीं मिडकैप में चोला फाइनेंस, आरबीएल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और फेडरल बैंक के शेयर चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-