Get App

L&T Finance Q4 results: मुनाफा 46% की बढ़त के साथ 501 करोड़ रुपए पर रहा, मार्जिन में भी दिखी मजबूती

L&T Finance Q4 results:कंपनी ने बताया है कि पूरे वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो कंपनी की कंसोलीडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 52 फीसदी की बढ़त के साथ 1623 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में कंपनी का रिटेल पोर्टफोलियो बढ़ कर कंपनी के कुल लोन बुक का 75 फीसदी हो गया है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के कुल लोन बुक में रिटेल पोर्टफोलियो का योगदान 51 फीसदी ही था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2023 पर 1:37 PM
L&T Finance Q4 results: मुनाफा 46% की बढ़त के साथ 501 करोड़ रुपए पर रहा, मार्जिन में भी दिखी मजबूती
एसेट क्विलिटी में सुधार के चलते भी कंपनी के मुनाफे में मजबूती आई है। चौथी तिमाही में कंपनी का ग्रॉस एनपीए 3 फीसदी पर और नेट एनपीए 1 फीसदी से नीचे रहा है

L&T Finance Q4 results: रिटेल कारोबार पर फोकस करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) ने शुक्रवार 27 अप्रैल को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। 31 मार्च 2023 को खत्म हुई इस तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 501 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में कंपनी के रिटेल बुक में जोरदार ग्रोथ देखने के मिली है। साथ की कंपनी की मार्जिन में भी मजबूती रही है।

कंपनी का रिटेल पोर्टफोलियो बढ़ा

एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स ने बताया है कि पूरे वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो कंपनी की कंसोलीडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 52 फीसदी की बढ़त के साथ 1623 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में कंपनी का रिटेल पोर्टफोलियो बढ़ कर कंपनी के कुल लोन बुक का 75 फीसदी हो गया है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के कुल लोन बुक में रिटेल पोर्टफोलियो का योगदान 51 फीसदी ही है। लोन बुक में रिटेल पोर्टफोलियो की हिस्सेदारी बढ़ने से चौथी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में भी बढ़त देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें