L&T Finance Q4 results: रिटेल कारोबार पर फोकस करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) ने शुक्रवार 27 अप्रैल को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। 31 मार्च 2023 को खत्म हुई इस तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 501 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में कंपनी के रिटेल बुक में जोरदार ग्रोथ देखने के मिली है। साथ की कंपनी की मार्जिन में भी मजबूती रही है।