LTIMindtree ने आज 17 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 10.3 फीसदी बढ़कर 1251.6 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 3.2 फीसदी बढ़कर 9432.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयरों में आज 0.70 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 6403.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
