Get App

LTIMindtree share price: मैक्सिको सिटी में डिलीवरी हब हुआ लॉन्च, स्टॉक ने हिट किया 52-वीक हाई

LTIMindtree ने बताया है कि उसने लैटिन अमेरिका में अपने कारोबार के विस्तार की योजना के तहत मैक्सिको सिटी में एक डिलीवरी सेंटर लॉन्च किया है। मैक्सिको में LTIMindtree के ग्राहक दूरसंचार, मीडिया और मनोरंजन, कंस्ट्रक्शन, टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज और RCG जैसे सेक्टरों से हैं। कंपनी के पूरे अमेरिका में 12 कार्यालय हैं और 70 से अधिक फॉर्च्यून 500 कंपनियां इसकी ग्राहक लिस्ट में शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2023 पर 3:37 PM
LTIMindtree share price: मैक्सिको सिटी में डिलीवरी हब हुआ लॉन्च, स्टॉक ने हिट किया 52-वीक हाई
आनंद राठी के विश्लेषकों ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद LTIMindtree पर 'buy' रेटिंग बरकरार रखी है

आईटी सेवा प्रदाता कंपनी LTIMindtree ने बताया है कि उसने लैटिन अमेरिका में अपने कारोबार के विस्तार की योजना के तहत मैक्सिको सिटी में एक डिलीवरी सेंटर लॉन्च किया है। इस खबर के बाद 15 दिसंबर को एलटीआईमाइंडट्री के शेयर 4.5 फीसदी उछलकर 52-सप्ताह के हाई 6,215.8 रुपये पर पहुंचते नजर आए। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में निफ्टी आईटी इंडेक्स में हुई 8 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले एलटीआईमाइंडट्री का स्टॉक 13 फीसदी बढ़ा है।

15 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी में LTIMindtree ने बताया है कि मेक्सिको सिटी में डिलीवरी सेंटर होने से अमेरिका में कंपनी के वर्कफोर्स में बदलाव और स्थानीयकरण (localisation) में सहायता मिलेगी। इस पर बात करते हुए कंपनी के होल-टाइम डायरेक्टर और सीओओ नचिकेत देशपांडे ने कहा, "मेक्सिको में इस डिलीवरी सेंटर के बनने के साथ ही हम एक ही टाइम-जोन के भीतर प्रोग्राम्स को सफलतापूर्वक डिलिवर करते हुए अपने निकटवर्ती और स्थानीय ग्राहकों और स्थानीय प्रतिभा की विशेषज्ञता के बीच अंतर को पाट सकते हैं।"

मैक्सिको में LTIMindtree के ग्राहक दूरसंचार, मीडिया और मनोरंजन, कंस्ट्रक्शन, टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज और RCG जैसे सेक्टरों से हैं। कंपनी के पूरे अमेरिका में 12 कार्यालय हैं और 70 से अधिक फॉर्च्यून 500 कंपनियां इसकी ग्राहक लिस्ट में शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें