आईटी सेवा प्रदाता कंपनी LTIMindtree ने बताया है कि उसने लैटिन अमेरिका में अपने कारोबार के विस्तार की योजना के तहत मैक्सिको सिटी में एक डिलीवरी सेंटर लॉन्च किया है। इस खबर के बाद 15 दिसंबर को एलटीआईमाइंडट्री के शेयर 4.5 फीसदी उछलकर 52-सप्ताह के हाई 6,215.8 रुपये पर पहुंचते नजर आए। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में निफ्टी आईटी इंडेक्स में हुई 8 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले एलटीआईमाइंडट्री का स्टॉक 13 फीसदी बढ़ा है।