Lumax Auto share: ऑटोमोटिव सिस्टम और कंपोनेंट सप्लाई करने वाली कंपनी ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 16 सितंबर को 10 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 7.62 फीसदी की बढ़त के साथ 560.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने ग्रीनफ्यूल एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में मेजोरिटी स्टेक हासिल करने के लिए एक स्ट्रेटेजिक एग्रीमेंट की घोषणा की है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। स्टॉक का 52-वीक हाई 608.15 रुपये और 52-वीक लो 334.50 रुपये है।
