Get App

Metal Stocks: इन मेटल शेयरों पर फिदा ब्रोकरेज, बढ़ा दिया टारगेट प्राइस, आपके पोर्टफोलियो में है?

Metal Stocks: निफ्टी का मेटल इंडेक्स निफ्टी मेटल एक कारोबारी दिन पहले यानी 19 सितंबर को 0.64 फीसदी टूटकर बंद हुआ और इसके 15 में से 10 स्टॉक्स 3 फीसदी तक फीसदी कमजोर हुए। पिछले तीन कारोबारी दिनों से यह लगातार फिसल रहा है और जुलाई से इसने मासिक स्तर पर निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी इस सेक्टर को लेकर काफी पॉजिटिव है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 20, 2024 पर 8:43 AM
Metal Stocks: इन मेटल शेयरों पर फिदा ब्रोकरेज, बढ़ा दिया टारगेट प्राइस, आपके पोर्टफोलियो में है?
मैक्वायरी के मुताबिक घरेलू स्तर पर बढ़ते भाव और इंपोर्ट पेरिटी, स्थिर लेवरेज और इनपुट कॉस्ट में गिरावट से स्टील कंपनियां फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में हैं। (File Photo- Pexels)

Metal Stocks: निफ्टी का मेटल इंडेक्स निफ्टी मेटल एक कारोबारी दिन पहले यानी 19 सितंबर को 0.64 फीसदी टूटकर बंद हुआ और इसके 15 में से 10 स्टॉक्स 3 फीसदी तक फीसदी कमजोर हुए। वहीं जो पांच स्टॉक्स मजबूत हुए उनमें 2 फीसदी तक की तेजी आई। पिछले तीन कारोबारी दिनों से यह लगातार फिसल रहा है और जुलाई से इसने मासिक स्तर पर निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी इस सेक्टर को लेकर काफी पॉजिटिव है। ब्रोकरेज के मुताबिक घरेलू स्तर पर मजबूत फंडामेंटल और इनपुट कॉस्ट यानी लागत में कमी से इस सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज ने मेटल सेक्टर के कुछ स्टॉक्स का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है और कुछ की रेटिंग अपग्रेड की है।

ब्रोकरेज क्यों है पॉजिटिव?

मैक्वायरी के मुताबिक घरेलू स्तर पर बढ़ते भाव और इंपोर्ट पेरिटी, स्थिर लेवरेज और इनपुट कॉस्ट में गिरावट से स्टील कंपनियां फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में हैं। हालांकि ब्रोकरेज का मानना है कि कमोडिटी के भाव 6-12 महीने में बढ़ सकते हैं। इसके अलावा एलुमिनियम को लेकर ब्रोकरेज का कहना है कि एलुमिना की मजबूत कीमतें और पैकेजिंग में बढ़ती मांग से हिंडाल्को जैसी एलुमिनियम कंपनियों को इसका फायदा मिलेगा।

Metal Stocks: इन शेयरों का बढ़ा टारगेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें