Metal Stocks: निफ्टी का मेटल इंडेक्स निफ्टी मेटल एक कारोबारी दिन पहले यानी 19 सितंबर को 0.64 फीसदी टूटकर बंद हुआ और इसके 15 में से 10 स्टॉक्स 3 फीसदी तक फीसदी कमजोर हुए। वहीं जो पांच स्टॉक्स मजबूत हुए उनमें 2 फीसदी तक की तेजी आई। पिछले तीन कारोबारी दिनों से यह लगातार फिसल रहा है और जुलाई से इसने मासिक स्तर पर निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी इस सेक्टर को लेकर काफी पॉजिटिव है। ब्रोकरेज के मुताबिक घरेलू स्तर पर मजबूत फंडामेंटल और इनपुट कॉस्ट यानी लागत में कमी से इस सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज ने मेटल सेक्टर के कुछ स्टॉक्स का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है और कुछ की रेटिंग अपग्रेड की है।