हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के दावों को मानें तो सेबी चीफ माधबी पुरी बुच की सैलरी से कई गुना ज्यादा कमाई उनकी कंसल्टिंग फर्म की होती है। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन कंसल्टिंग बिजनेस Agora Advisory का मालिकाना हक माधबी बुच के पास है। इस कंपनी में उनकी 99 फीसदी हिस्सेदारी है। इस कंसल्टिंग कंपनी की कंपनी 2 करोड़ रुपए है जो बुच की डिसक्लोज्ड सैलरी से कहीं ज्यादा है।