रीयल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के शेयर आज करीब 8 फीसदी टूट गए। Mahindra Lifespace Developers के एमडी और सीईओ अरविंद सुब्रमणियन के इस्तीफे के एलान पर शेयरों पर बिकवाली का दबाव बढ़ा। इसके चलते कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 8 फीसदी टूटकर 348.30 रुपये तक फिसल गए। फिलहाल यह 4.87 फीसदी की गिरावट के साथ 359.55 रुपये के भाव (Mahindra Lifespace Developers Share Price) पर ट्रेड हो रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक मैनेजमेंट में बदलाव के चलते शेयरों को लेकर निगेटिव सेंटिमेंट बना है और ऐसे में नया मैनेजमेंट किस तरह की स्ट्रैटजी अपनाएगी, इसके हिसाब से ही सेंटिमेंट बनेगा।