Get App

दिसंबर सीरीज में इस गैस कंपनी में करें फ्रेश खरीदारी, डीलर्स हैं बुलिश,जानें कितना आएगा उछाल

डीलर्स ने आज गैस डिस्ट्रीब्यूएशन के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने गेल (GAIL) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। HNIs की शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स की इसमें पोजिशनल खरीदारी की राय दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 4:43 PM
दिसंबर सीरीज में इस गैस कंपनी में करें फ्रेश खरीदारी, डीलर्स हैं बुलिश,जानें कितना आएगा उछाल
यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फार्मा सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है।

उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी का मोमेंटम कायम रहा। HDFC BANK, TCS, ICICI BANK और SBI ने बाजार में जोश भरा। RBI पॉलिसी से पहले रेट सेंसटिव सेक्टर्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 2% का उछाल आया। केनरा बैंक, इंडियन बैंक और BOI 3% से ज्यादा दौड़े। साथ ही रियल्टी और NBFCs में भी अच्छी रौनक दिखी। रियल्टी में ओबेरॉय रियल्टी 5% के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। DAC से करीब 22000 करोड़ की खरीद को मंजूरी से डिफेंस शेयरों में रौनक रही। BDL करीब 6% उछला। साथ ही GRSE, मजगांव डॉक और मिधानी में भी 3% की तेजी रही। HDFC Life, HDFC Bank, Apollo Hospitals, NTPC, Bajaj Finserv निफ्टी का टॉप गेनर हैं। वहीं Bharti Airtel, Cipla, Bajaj Auto, Tata Motors, Adani Ports निफ्टी का टॉप लूजर में शामिल रहें। इधर डीलर्स ने आज बायोकॉन (BIOCON) और गेल (GAIL) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

BIOCON

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फार्मा सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने बायोकॉन (BIOCON) के शेयर में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 385-388 रुपये तक का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। घरेलू फंड्स की तरफ से शेयर में खरीदारी हुई है।

GAIL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें