Honasa Consumer ने ग्रोथ के अपने प्लान के बारे में बताया है। उसने कहा है कि कंपनी ऑर्गेनिक एक्सपैंसन से ग्रोथ हासिल करेगी। साथ ही मार्केट से बेहतर प्रदर्शन के लिए वह टैक्टिकल और स्ट्रेटेजिक मौकों की तलाश भी जारी रहेगी। कंपनी के सीईओ वरुण अलघ और सीआईओ गजल अलघ ने बताया कि होनासा ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) सेगमेंट का ऐसा ब्रांड है, जिसने सिर्फ छह साल में जीरो से 1,000 करोड़ रुपये का सफर पूरा किया है। कंपनी के मैनेजमेंट ने नॉन-कोर और सबसे महंगे अधिग्रहण Momspresso के बारे में भी बताया।
