Get App

Mamaearth Share: खरीदे Honasa Consumer के ₹4.5 करोड़ के शेयर, बढ़ गई फाउंडर वरुण अलघ की हिस्सेदारी

Honasa Consumer के फाउंडर Varun Alagh के पास पहले कंपनी में पहले 31.88 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो कि अब बढ़कर 31.93 फीसदी हो गई है। बता दें कि वरुण अलघ की पत्नी गजल अलघ के पास कंपनी में 3.07 फीसदी हिस्सेदारी है। इसका मतलब है कि पति-पत्नी के पास Honasa Consumer में अब कुल 35 फीसदी हिस्सेदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 7:25 AM
Mamaearth Share: खरीदे Honasa Consumer के ₹4.5 करोड़ के शेयर, बढ़ गई फाउंडर वरुण अलघ की हिस्सेदारी
होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के को-फाउंडर और CEO वरुण अलघ (Varun Alagh) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

Mamaearth Share: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के को-फाउंडर और CEO वरुण अलघ (Varun Alagh) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। अलघ ने ब्यूटी और पर्सनल केयर फर्म में 4.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। आज 3 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी गई। कंपनी के शेयरों में आज 0.25 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 261.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 8,500.64 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 546.50 रुपये और 52-वीक लो 222.15 रुपये है।

Honasa Consumer में पति-पत्नी के पास कुल 35 फीसदी हिस्सेदारी

वरुण अलघ के पास पहले कंपनी में पहले 31.88 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो कि अब बढ़कर 31.93 फीसदी हो गई है। बता दें कि वरुण अलघ की पत्नी गजल अलघ के पास कंपनी में 3.07 फीसदी हिस्सेदारी है। इसका मतलब है कि पति-पत्नी के पास Honasa Consumer में अब कुल 35 फीसदी हिस्सेदारी है। गुरुग्राम स्थित इस कंपनी को दोनों ने मिलक शुरू किया था।

Honasa Consumer के तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें