Get App

Manappuram Finance Shares: RBI की कार्रवाई से कांपे शेयर, 16% की भारी गिरावट, ब्रोकरेज फर्मों ने भी बदला रुझान

Manappuram Finance Share Price: केंद्रीय बैंक RBI ने गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस की सब्सिडियरी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस पर एक रोक लगाई और इसके झटके से शेयर 16% से अधिक टूट गए। RBI की इस कार्रवाई से कुछ ब्रोकरेज फर्मों के भी सुर बदल गए और रेटिंग ही नहीं बल्कि टारगेट प्राइस भी घटा दिया। जानिए आरबीआई की कार्रवाई से मणप्पुरम को कितना झटका लगेगा?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 4:07 PM
Manappuram Finance Shares: RBI की कार्रवाई से कांपे शेयर, 16% की भारी गिरावट, ब्रोकरेज फर्मों ने भी बदला रुझान
NBFCs-MFIs के खिलाफ आरबीआई ने सख्त कदम उठाते हुए सब्सिडिय़री आशीर्वाद MFI पर लोन सैंक्शन और डिस्बर्सल पर रोक लगा दी है।

Manappuram Finance Share Price: गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस को आरबीआई ने तगड़ा शॉक दिया है जिससे आज शेयर भी कांप गए। आरबीआई ने इसकी सब्सिडियरी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस को लोन बांटने से रोक दिया तो इस झटके से शेयर 16 फीसदी से अधिक टूट गए। आरबीआई के एक्शन के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसे डाउनग्रेड कर दिया। इसके चलते शेयरों को झटका लगा। आज BSE पर यह 13.50फीसदी की गिरावट के साथ 153.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 16.85 फीसदी टूटकर 147.50 रुपये के भाव तक टूट गया था। आरबीआई ने परिवार की आय के मूल्यांकन और रीपेमेंट की देनदारी पर विचार करने में नियमों का पालन नहीं करने के मामले में ही आशीर्वाद और तीन अन्य एनबीएफसी के खिलाफ कार्रवाई की है।

Manappuram Finance पर ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय?

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसकी आउटपरफॉर्म रेटिंग में कोई बदलाव तो नहीं किया है लेकिन टारगेट प्राइस को 240 रुपये से घटाकर 200 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने यह इसलिए किया है क्योंकि मणप्पुरम के ओवरऑल एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) में आशीर्वाद की करीब 25 फीसदी हिस्सेदारी है। मॉर्गन स्टैनले ने मणप्पुरम की रेटिंग डाउनग्रेड कर ओवरवेट से इक्वलवेट कर दिया है और टारगेट प्राइस भी घटाकर 170 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आरबीआई की कार्रवाई से इसके मुनाफे को झटका लगेगा और वह भी लंबे समय के लिए।

जेफरीज ने भी इसकी रेटिंग घटाकर होल्ड कर दी है और टारगेट प्राइस भी कम कर 167 रुपये कर दिया है। जेफरीज का कहना है कि अगर माइक्रोफाइनेंस लोन समाप्त होते हैं और डिफॉल्ट बढ़ता है तो मणप्पुरम को अपनी सब्सिडियरी में निवेश करना पड़ सकता है और इससे मणप्पुरम की ओवरऑल कमाई पर झटका दिख सकता है। हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि अधिक गिरावट की आशंका नहीं दिख रही है क्योंकि वैल्यूएशन काफी सस्ता है। इसे कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 12 ने इसे खरीदारी, 4 ने होल्ड और 2 ने सेल कॉल दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें