Manappuram Finance Share Price: गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस को आरबीआई ने तगड़ा शॉक दिया है जिससे आज शेयर भी कांप गए। आरबीआई ने इसकी सब्सिडियरी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस को लोन बांटने से रोक दिया तो इस झटके से शेयर 16 फीसदी से अधिक टूट गए। आरबीआई के एक्शन के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसे डाउनग्रेड कर दिया। इसके चलते शेयरों को झटका लगा। आज BSE पर यह 13.50फीसदी की गिरावट के साथ 153.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 16.85 फीसदी टूटकर 147.50 रुपये के भाव तक टूट गया था। आरबीआई ने परिवार की आय के मूल्यांकन और रीपेमेंट की देनदारी पर विचार करने में नियमों का पालन नहीं करने के मामले में ही आशीर्वाद और तीन अन्य एनबीएफसी के खिलाफ कार्रवाई की है।