Mankind Pharma QIP: घरेलू बिक्री के आधार पर देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशव प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इसके जरिए कंपनी की योजना 3000 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह इश्यू सोमवार 16 दिसंबर को खुल चुका है। शेयरों की बात करें तो सोमवार को बीएसई पर यह 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ 2690.80 रुपये के भाव (Mankind Pharma Share Price) पर बंद हुआ था। इस क्यूआईपी इश्यू के चलते आज भी इसके शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। इस महीने अब तक यह करीब 5 फीसदी मजबूत हो चुका है।