MapmyIndia Share Price : मैपमाईइंडिया (MapmyIndia) के संचालक सीई इंफो सिस्टम्स (CE Info Systems) के बोर्ड ने 27 नवंबर को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिये 500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया इसके बाद वह पोस्टल बैलेट प्रक्रिया के तहत विशेष प्रस्ताव के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। इसमें कहा गया है, "कंपनी क्यूआईपी (QIP) के जरिये कंपनी द्वारा आगे धन जुटाने से संबंधित सभी मामलों के लिए क्यूआईपी समिति (QIP committee) बनायेगी।"