Get App

MapMyIndia जुटायेगी 500 करोड़ रुपये, QIP के जरिये फंड जुटाने को बोर्ड ने दी मंजूरी

MapmyIndia चलाने वाली कंपनी CE Info Systems के बोर्ड ने 27 नवंबर को 500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया इसके बाद वह पोस्टल बैलेट प्रक्रिया के तहत विशेष प्रस्ताव के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। इसमें कहा गया है कि कपनी QIP committee भी बनायेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2023 पर 5:26 PM
MapMyIndia जुटायेगी 500 करोड़ रुपये, QIP के जरिये फंड जुटाने को बोर्ड ने दी मंजूरी
MapmyIndia के शेयर ने 2023 में निवेशकों की संपत्ति दोगुनी कर दी है। 24 नवंबर को एनएसई पर ये शेयर 2,206.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ

MapmyIndia Share Price : मैपमाईइंडिया (MapmyIndia) के संचालक सीई इंफो सिस्टम्स (CE Info Systems) के बोर्ड ने 27 नवंबर को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिये 500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया इसके बाद वह पोस्टल बैलेट प्रक्रिया के तहत विशेष प्रस्ताव के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। इसमें कहा गया है, "कंपनी क्यूआईपी (QIP) के जरिये कंपनी द्वारा आगे धन जुटाने से संबंधित सभी मामलों के लिए क्यूआईपी समिति (QIP committee) बनायेगी।"

सितंबर तिमाही में, सीई इंफो सिस्टम्स का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 30.3 प्रतिशत बढ़कर 33.1 करोड़ रुपये रहा। इसका रेवन्यू 19.36 प्रतिशत बढ़कर 91.08 करोड़ रुपये हो गया।

मैपमायइंडिया के सीईओ और कार्यकारी निदेशक रोहन वर्मा (MapmyIndia CEO and Executive Director Rohan Verma) ने कहा कि अप्रैल-सितंबर की अवधि में रेवन्यू वृद्धि व्यापक रही। इसमें ऑटोमोटिव और मोबिलिटी (A&M) टेक्नोलॉजी में 23.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं कंज्यूमर टेक्नोलॉजी और एंटरप्राइज डिजिटल ट्रॉन्सफॉर्मेशन सॉल्यूशन सूट में 32.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें