Get App

Multibagger Share: इस शेयर ने 1 लाख को 21 सालों में बना दिया 1.86 करोड़ रुपये, निवेशक मालामाल

Marico Ltd के शेयरों की कीमत NSE पर जुलाई 2021 में 2.81 रुपये थी जो आज बढ़कर 524.60 रुपये हो गई है और कंपनी ने इस दौरान अपने निवेशकों को 18,569.04 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2022 पर 8:29 PM
Multibagger Share: इस शेयर ने 1 लाख को 21 सालों में बना दिया 1.86 करोड़ रुपये, निवेशक मालामाल
Marico Ltd साल 1996 में भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी

मैरिको लिमिटेड (Marico Limited) एफएमसीजी सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है। यह भारत की मल्टीनेशनल कंपनी है, जो एफएमसीजी, हेल्थ, ब्यूटी एंड वेलनेस जैसे सेक्टर में है। कंपनी के पास हेयर केयर स्किन केयर, एडिबल ऑयल, हेल्थ फूड्स, मेल ग्रूमिंग और फैब्रिक केयर के सेगमेंट में कई सारे बड़े ब्रांड्स हैं। इन ब्रांड्स में पैराशूट, निहार नेचुरल्स, हेयर एंड केयर, लिवॉन, सफोला, सेट वेट, बीयर्डो, रिवाइव आदि शामिल हैं।

मैरिको लिमिटेड साल 1996 में भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी और तब से अब तक इस कंपनी ने निवेशकों को सैंकडों गुना का शानदार रिटर्न दिया है। मैरिको लिमिटेड की गिनती आज लार्ज-कैप कंपनियों में होती है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 67.73 हजार करोड़ रुपये है।

शेयरों का प्रदर्शन

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सोमवार 8 अगस्त को मैरिको लिमिटेड के शेयर 0.94% फीसदी बढ़कर 524.60 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में मैरिको के शेयरों की कीमत करीब 3.34 फीसदी बढ़ी है। वह पिछले एक साल में इसमें सिर्फ 0.77 फीसदी की तेजी देखी गई है। हालांकि पिछले 5 सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों को 63.96% फीसदी का रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें