मैरिको लिमिटेड (Marico Limited) एफएमसीजी सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है। यह भारत की मल्टीनेशनल कंपनी है, जो एफएमसीजी, हेल्थ, ब्यूटी एंड वेलनेस जैसे सेक्टर में है। कंपनी के पास हेयर केयर स्किन केयर, एडिबल ऑयल, हेल्थ फूड्स, मेल ग्रूमिंग और फैब्रिक केयर के सेगमेंट में कई सारे बड़े ब्रांड्स हैं। इन ब्रांड्स में पैराशूट, निहार नेचुरल्स, हेयर एंड केयर, लिवॉन, सफोला, सेट वेट, बीयर्डो, रिवाइव आदि शामिल हैं।
