Marico Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको (Marico) के शेयर आज बाजार खुलने के साथ ही तेजी का छलांग लगाते नजर आए। शेयर आज 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। दरअसल, कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहें। मैरिको का मुनाफा चौथी तिमाही में करीब 8% बढ़ा। जबकि रेवेन्यू में 20% का उछाल देखने को मिला। वहीं नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म भी स्टॉक पर बुलिश हुए है। AMBIT और जेफरीज ने स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है।