Get App

Marico Share Price: अच्छे नतीजों के बाद शेयर 4% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेजेज भी हुए बुलिश, क्या अब हैं ये निवेश का सही समय

Marico Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको (Marico) के शेयर आज बाजार खुलने के साथ ही तेजी का छलांग लगाते नजर आए। शेयर आज 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ खुला। दरअसल, कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहें। मैरिको का मुनाफा चौथी तिमाही में करीब 8% बढ़ा।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड May 05, 2025 पर 9:34 AM
Marico Share Price: अच्छे नतीजों के बाद शेयर 4% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेजेज भी हुए बुलिश, क्या अब हैं ये निवेश का सही समय
Marico Share Price: मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि कोर में प्राइसिंग के चलते H1 में ग्रोथ बढ़ी है। मैनेजमेंट को फूड बिजनेस में 25% ग्रोथ की उम्मीद है।

Marico Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको (Marico) के शेयर आज बाजार खुलने के साथ ही तेजी का छलांग लगाते नजर आए। शेयर आज 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।  दरअसल, कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहें। मैरिको का मुनाफा चौथी तिमाही में करीब 8% बढ़ा। जबकि रेवेन्यू में 20% का उछाल देखने को मिला। वहीं नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म भी स्टॉक पर बुलिश हुए है। AMBIT और जेफरीज ने स्टॉक के टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है।

09:20 बजे के आसपास मैरिको का शेयर एनएसई पर 28.25 रुपये यानी 4.05 फीसदी की बढ़त के साथ 725.95 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

बता दें कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 345 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 320 करोड़ रुपये से लगभग 8 फीसदी ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 20 फीसदी बढ़कर 2,730 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

कोपरा, वेजिटेबल ऑयल के दाम बढ़ने से मार्जिन पर असर देखने को मिला है। वॉल्यूम ग्रोथ 7% रहने से घरेलू ग्रोथ 23% पर रही। कंपनी ने Parachute के दाम 8-9% बढ़ाए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें