सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा बजट पर FIIs का रिएक्शन आज देखने को मिलेगा। शनिवार को FIIs का ग्रॉस वॉल्यूम लगभग ना के बराबर थे। बजट के बाद का बाजार की राय खपत से जुड़े शेयर खरीदें, कैपेक्स शेयर बेचें। बजट का पूरा असर आज factor in हो जाएगा। अब यहां से बाजार ट्रंप फैक्टर, FIIs, डॉलर इंडेक्स और नतीजे देखेंगे। एक बात साफ है, ट्रंप सिर्फ धमकी नहीं दे रहे है। भारतीय बाजारों ने पहले ही काफी दर्द झेला है। इस समय बाजार में एक राय मंदी की तरफ है। 23,000 पर निफ्टी का FY26 PE 20 से भी कम है। अनुज सिंघल ने कहा कि यहां से लेकर अब हर गिरावट पर निवेशक निवेश करें। लेकिन निवेशक सिर्फ undervalued शेयरों में ही पैसा लगाएं। काफी महंगे शेयर यहां से भी आधे हो सकते हैं।
