Get App

Stock Market Alert: मेक और ब्रेक लेवल पर बाजार, क्या होगा अगला बड़ा मूव?

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक को 50,500-50,700 जोन बचाना होगा। 50,500 के नीचे अकेला सपोर्ट 50,100 पर है। पहला रजिस्टेंस 51,000-51,100 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,500-51,800 पर है। निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक में रिकवरी के ज्यादा चांस है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 9:11 AM
Stock Market Alert:  मेक और ब्रेक लेवल पर बाजार, क्या होगा अगला बड़ा मूव?
अनुज सिंघल ने कहा कि कल निफ्टी की क्लोजिंग काफी खराब थी, लेकिन अहम स्तरों के ऊपर थी। निफ्टी का 20 और 50 DEMA दोनों 23,115 पर हैं।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज दुनिया भर की नजर डोनाल्ड ट्रंप पर है। आज शाम को ग्लोबल मार्केट पर नजर रखें। एक फीलिंग आ रही है कि आज ग्लोबल बाजारों में बॉटम बनेगा। भारत पर ट्रंप पहले ही थोड़े नरम पड़ते दिखे हैं। IT और फार्मा ऐसे सेक्टर हैं जहां टैरिफ लगना मुश्किल है। मैन्युफैक्चरिंग वाले सेक्टर्स में वैसे ही डिफरेंशियल टैरिफ काफी कम है। सिर्फ ऑटो सेक्टर है जहां टैरिफ की शायद थोड़ी गुंजाइश है। भारत शायद ऑटो पर थोड़ी ढील देने को तैयार है। कुल मिलाकर टैरिफ का इतना डर शायद हमें नहीं होना चाहिए। लेकिन हमारी अपनी दिक्कतें रही हैं, जिनकी वजह से बाजार गिरा था। पिछले 2 दिन में FIIs ने वापस बिकवाली की है। कल भी FIIs ने कैश और फ्यूचर्स दोनों में बेचा है। 2 दिन में करीब 36,000 नेट शॉर्ट्स जोड़े हैं। हमारे लिए असली इम्तिहान आज नहीं बल्कि नतीजों के मौसम में होगा। टैरिफ या बिना टैरिफ के अगर नतीजों में सुधार हुआ तो बाजार दौड़ेगा । लेकिन अगर फिर नतीजे खराब आए तो फिर बाजार गिरेगा।

बाजार: MAKE OR BREAK स्तरों पर

अनुज सिंघल ने कहा कि कल निफ्टी की क्लोजिंग काफी खराब थी, लेकिन अहम स्तरों के ऊपर थी। निफ्टी का 20 और 50 DEMA दोनों 23,115 पर हैं। आज का सत्र काफी अहम है और कल का decisive होने वाला है। अगर हमने 20 DEMA को बचाया, तो वापस रैली आ सकती है। सिस्टम में वापस शॉर्ट्स जुड़े हैं, कवरिंग आ सकती है। वापस FIIs लगभग 70% शॉर्ट पोजिशन पर आ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि निफ्टी IT बाजार की सबसे बड़ी दिक्कत है । निफ्टी IT इस साल 17% गिरकर बाजार की कमजोर कड़ी बना है । निफ्टी IT को डर टैरिफ से ज्यादा US की मंदी का है। अगर US में मंदी आई तो IT कंपनियों के लिए बड़ा निगेटिव होगा। पिछले दो दिनों में बैंक निफ्टी ने भी छोटा ब्रेकडाउन दिया। हालांकि अभी भी बैंक निफ्टी सभी मूविंग एवरेज के ऊपर है। बैंक निफ्टी पर 50,600-50,700 का जोन सबसे अहम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें