Market view : 2025 में बाजार नए शिखर पर पहुंचा सकता है। बैंक ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट में निफ्टी में तेजी जारी रहने लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप पर दबाव का अनुमान जताया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 में मार्केट में तेजी की बेहतर संभावना है। बैंक ऑफ अमेरिका ने 2025 के लिए निफ्टी का लक्ष्य 26,500 का दिया है। उसका कहना है कि इस अवधि में मिडकैप और स्मॉलकैप अंडरपरफॉर्म कर सकते हैं। महंगे वैल्युएशन के चलते मिडकैप और स्मॉलकैप पर दबाव संभव है।