Get App

Market BIG Pain Alerts: इस समय बाजार की असली दिक्कत कहां है? अनुज सिंघल से जाने गिरते बाजार में कैसे बचाए रखें मुनाफा

अनुज सिंघल ने कहा कि अब समय आ गया है निफ्टी और निफ्टी जूनियर खरीदने का । अपना कुछ पैसा आज ही निफ्टी और निफ्टी जूनियर ETF में डालें। अगर निफ्टी 22,000 गया तो 10 महीने की SIP एक साथ करें। ठीक बॉटम को कोई नहीं पकड़ पाएगा। अगर आपको कुछ चीज 26,000 पर पसंद थी तो 23,000 पर क्यों नहीं पसंद?मिडकैप और स्मॉलकैप में अभी भी काफी नुकसान हो रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 8:55 AM
Market BIG Pain Alerts: इस समय बाजार की असली दिक्कत कहां है? अनुज सिंघल से जाने गिरते बाजार में कैसे बचाए रखें मुनाफा
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी की पहली रैली जहां फेल हो वहां बेचें। जितनी बड़ी रैली उतनी बड़ी बिकवाली का मौका देगा।

Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अब बाजार लेवल का नहीं, सेंटिमेंट का है। कल आखिरकार निफ्टी ने भी नवंबर का निचला स्तर तोड़ा है। बैंक निफ्टी पहले ही नवंबर के निचले स्तर के काफी नीचे है। असली दिक्कत इस समय निफ्टी या बैंक निफ्टी नहीं है। निफ्टी, बैंक निफ्टी देर सवेर अपने पुराने हाई पर आ जाएंगे। असली दिक्कत इस समय मिडकैप, स्मॉलकैप में है।

इस महीने इंडेक्स के रिटर्न

Nifty -2.3%

Midcap -8.4%

Small Cap -10%

Nifty Next 50 -9.6%

सब समाचार

+ और भी पढ़ें