Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अब बाजार लेवल का नहीं, सेंटिमेंट का है। कल आखिरकार निफ्टी ने भी नवंबर का निचला स्तर तोड़ा है। बैंक निफ्टी पहले ही नवंबर के निचले स्तर के काफी नीचे है। असली दिक्कत इस समय निफ्टी या बैंक निफ्टी नहीं है। निफ्टी, बैंक निफ्टी देर सवेर अपने पुराने हाई पर आ जाएंगे। असली दिक्कत इस समय मिडकैप, स्मॉलकैप में है।
