बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल बाजार के लिए एक बहुत ही खराब दिन था। FIIs ने 1 दिन में 3 दिनों की कसर निकाल दी है। आखिर 11,000 करोड़ रुपये की बिकवाली का मतलब क्या है? इसके कुछ हद तक एक्सपायरी से जुड़ा दबाव कहा जा सकता है। लेकिन हर एक्सपायरी पर तो 11,000 करोड़ रुपये की बिकवाली नहीं होती। एक कारण रूस-यूक्रेन में बढ़े तनाव को बताया गया। लेकिन ऐसा होता तो हमारा बाजार अकेले क्यों गिरा? जो भी है, 24,350 की दीवार शायद सीमेंट की नहीं लोहे की है। आज से नई सीरीज की शुरुआत हो रही है। दिसंबर सीरीज ज्यादातर बाजार के लिए अच्छी होती है।
