Get App

Market BIG Trouble Alert: एफआईआई की बिकवाली की क्या है मतलब, जानिए बाजार में ट्रेड करना होगा अब सही

Market BIG Trouble Alert: कल बाजार के लिए एक बहुत ही खराब दिन था। FIIs ने 1 दिन में 3 दिनों की कसर निकाल दी है। आखिर 11,000 करोड़ रुपये की बिकवाली का मतलब क्या है? इसके कुछ हद तक एक्सपायरी से जुड़ा दबाव कहा जा सकता है। लेकिन हर एक्सपायरी पर तो 11,000 करोड़ रुपये की बिकवाली नहीं होती

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 8:59 AM
Market BIG Trouble Alert: एफआईआई की बिकवाली की क्या है मतलब, जानिए बाजार में ट्रेड करना होगा अब सही
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक अब भी टूटा नहीं है। निफ्टी बैंक सभी मूविंग एवरेज के नीचे बंद हुए।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल बाजार के लिए एक बहुत ही खराब दिन था। FIIs ने 1 दिन में 3 दिनों की कसर निकाल दी है। आखिर 11,000 करोड़ रुपये की बिकवाली का मतलब क्या है? इसके कुछ हद तक एक्सपायरी से जुड़ा दबाव कहा जा सकता है। लेकिन हर एक्सपायरी पर तो 11,000 करोड़ रुपये की बिकवाली नहीं होती। एक कारण रूस-यूक्रेन में बढ़े तनाव को बताया गया। लेकिन ऐसा होता तो हमारा बाजार अकेले क्यों गिरा? जो भी है, 24,350 की दीवार शायद सीमेंट की नहीं लोहे की है। आज से नई सीरीज की शुरुआत हो रही है। दिसंबर सीरीज ज्यादातर बाजार के लिए अच्छी होती है।

निफ्टी में रोलओवर

दिसंबर में रोलओवर 79%

3 महीने का औसत 77%

रोलकॉस्ट 0.84%

सब समाचार

+ और भी पढ़ें