Swastika Investmart के संतोष मीना का कहना है कि निफ्टी 16800 के अपेन 200 DMA के करीब पहुंच गया है जो इसके लिए अहम सपोर्ट का भी काम कर रहा है। अगर निफ्टी 16800 के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो इसमें हमें बाउंस बैक आता नजर आ सकता है। वहीं यह अगर इस लेवल के नीचे फिसलता है तो यह कमजोरी हमें 16450-16000 तक जाती नजर आ सकती है। वहीं ऊपर के तरफ निफ्टी के लिए 17,100 पर पहला रजिस्टेंस और उसके बाद 17,350-17,500 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। श़ॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को सलाह है कि वे 16800 के स्तर पर नजर बनाए रखें। वहीं ल़ॉन्ग टर्म निवेशकों को वर्तमान गिरावट में क्वालिटी शेयरों में खरीदारी के मौके तलाशने चाहिए।