बाजार में अत्यधिक वोलैटिलिटी देखी गई लेकिन 20 जनवरी को समाप्त दूसरे सीधे हफ्ते के लिए मिले जुले रुझानों के बीच उच्चतर बंद होने में कामयाब रहा। तीसरी तिमाही के बेहतर नतीजे, चीनी अर्थव्यवस्था का फिर से खुलना और कमजोर अमेरिकी उपभोक्ता डेटा की वजह से फेडरल रिजर्व द्वारा आगे की दर में वृद्धि पर नए सिरे से चिंता व्यक्त की। पिछले हफ्ते भी एफआईआई की बिकवाली जारी रही। पिछले हफ्ते के लिए बॉम्बे स्टॉक्स एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 360.59 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 60,621.77 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 71.1 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 18,027.7 के स्तर पर बंद हुआ।