Get App

बाजार में दूसरे हफ्ते भी रही गिरावट, रुपया निचले स्तर पर गिरा, FIIs ने फिर की बिकवाली

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्सेस में 5 प्रतिशत से अधिक और एफएमसीजी और हेल्थकेयर इंडेक्सेस में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स लगभग 1 प्रतिशत बढ़ा। पिछले हफ्ते के दौरान एचडीएफसी बैंक ने अपना सबसे अधिक मार्केट कैप गंवाया। दूसरी ओर इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने मार्केट-कैप बढ़ाया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 12:16 PM
बाजार में दूसरे हफ्ते भी रही गिरावट, रुपया निचले स्तर पर गिरा, FIIs ने फिर की बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इस हफ्ते 9,683.64 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इस हफ्ते 12,508.14 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

Market This Week: इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,906.01 अंक या 2.39 प्रतिशत गिरकर 77,580.31 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी इंडेक्स 615.5 अंक या 2.5 प्रतिशत गिरकर 23,532.70 पर बंद हुआ। बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई। इसमें शामिल व्हर्लपूल ऑफ इंडिया, रिलैक्सो फुटवियर्स, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया, बायर क्रॉपसाइंस, लिंडे इंडिया, 3एम इंडिया, राजेश एक्सपोर्ट्स, यूको बैंक, कमिंस इंडिया, टाटा एलेक्सी, इंद्रप्रस्थ गैस, ग्लेनमार्क फार्मा, टोरेंट पावर के शेयर में 8-12 प्रतिशत के बीच गिरावट देखने को मिली। बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स 2.5 प्रतिशत गिर गया। इसमें ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायका), गेल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के में 7-14 प्रतिशत की कमजोरी नजर आई।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 4 परसेंट से ज्यादा टूटा

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 4.6 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके कोप्रान, ग्लोबस स्पिरिट्स, एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल, एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज, बीएएसएफ इंडिया, धर्मज क्रॉप गार्ड, पूर्वांकरा, इंसेक्टिसाइड्स इंडिया, आईएफजीएल रेफ्रेक्ट्रीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, विष्णु केमिकल्स, हिताची एनर्जी इंडिया, द्वाराटेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज (भारत), सी.ई. इन्फो सिस्टम्स (मैपमाईइंडिया), रोटो पंप्स, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के शेयर कमजोर हुए। दूसरी ओर पिक्स ट्रांसमिशन, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, सास्केन टेक्नोलॉजीज, नलवा संस इन्वेस्टमेंट, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, न्यूलैंड लेबोरेटरीज, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया), डिशमैन कार्बोजेन एमसिस के शेयर ने 12-28 प्रतिशत के बीच बढ़त हासिल की।

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप सबसे अधिक घटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें