Get App

Market cues : बिहार में NDA जीती भी तो बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी,ट्रेडरों की नजर निफ्टी के अहम लेवल्स और ग्लोबल संकेतों पर

Market insight : बिहार चुनाव के नतीजों से पहले ही शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव बढ़ गया है। निवेशक नतीजों से पहले सतर्क बने हुए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिहार में NDA जीती भी तो बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 3:53 PM
Market cues : बिहार में NDA जीती भी तो बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी,ट्रेडरों की नजर निफ्टी के अहम लेवल्स और ग्लोबल संकेतों पर
Stock Market Today : निफ्टी 21-डे ईएमए से ऊपर है। साथ ही आरएसआई 60 से ऊपर सकारात्मक क्रॉसओवर पर है,जो मजबूत मोमेंटम का संकेत है

Market insight : शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल रहने की संभावना है। ट्रेडर बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर दिन के दौरान दिखने वाली वोलैटिलिटी के लिए तैयार दिख रहे है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही नतीजे अंततः एनडीए के पक्ष में आएं और एग्जिट पोल के अनुमान सही रहें, बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी।

ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि मतगणना से पहले ही वोलैटिलिटी बढ़ चुकी है। बजाज ब्रोकिंग रिसर्च का कहना है कि निफ्टी पर एक "हाई-वेव कैंडल" बना है। ये भारी उतार-चढ़ाव के बीच पॉजिटिव रुझान के साथ कंसोलीडेशन की ओर इशारा कर रहा है। मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि शुक्रवार के सत्र में "बिहार चुनाव के नतीजों के कारण वोलैटिलिटी बढ़ सकती है।"

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की अमृता शिंदे ने कहा कि बुधवार को बाजार सपाट बंद हुए। निवेशक नतीजों से पहले सतर्क रहे और बेंचमार्क इंडेक्स ज़्यादातर समय छोटे दायरे में कारोबार करते रहे। फंड्सइंडिया का कहना है कि निफ्टी में लगातार तीसरे दिन बढ़त रही और एग्जिट पोल से बनी उम्मीदों के चलते यह 25,800 के ऊपर बंद हुआ।

बाजार के लिए टेक्निकल सेटअप अच्छा बना हुआ है। लेकिन राजनीतिक संकेतों के प्रति संवेदनशीलता देखने को मिल रहा है। एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी 21-डे ईएमए से ऊपर है। साथ ही आरएसआई 60 से ऊपर सकारात्मक क्रॉसओवर पर है,जो मजबूत मोमेंटम का संकेत है। रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के लिए 26,000 पर तत्काल रेजिस्टेंस दिख रहा है। इस स्तर से ऊपर की मजबूत चाल नफ्टी के लिए 26,200-26,350 के लक्ष्य का रास्ता खोल सकता है। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 25,800 पर सपोर्ट है। यह सपोर्ट टूटने पर तेजी पर लगाम लग सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें