Get App

बाजार में हाहाकार, शॉर्ट टर्म में मुनाफे के लिए दिग्गजों ने ग्रासिम, एलटीआईमाइंडट्री, एस्ट्रल, Ikio Lighting पर लगाया दांव

LTIMindtree के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 5879 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी करनी चाहिए। LTIMindtree के शेयर में 5780 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 5940 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 22, 2024 पर 6:08 PM
बाजार में हाहाकार, शॉर्ट टर्म में मुनाफे के लिए दिग्गजों ने ग्रासिम, एलटीआईमाइंडट्री, एस्ट्रल, Ikio Lighting पर लगाया दांव
Ikio Lighting पर मिडकैप सेगमेंट से Market Expert अंबरीश बालिगा ने 268 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी

बाजार में आज भी वोलैटिलिटी देखने को मिली। आज बैंकिंग शेयरो में यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, पीएनबी और बंधन बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा फार्मा सेक्टर में सुवेन फार्मा, जुबिलेंट फार्मा, सिक्वेंट साइंटिफिक और अजंता फार्मा के शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। रियल्टी की बात करें तो डीएलएफ, सनटेक, ब्रिगेड और फिनिक्स के शेयर में भी हलचल रही। आज गेनर्स के लिए रूप में मिडकैप सेगमेंट से एमफैसिस, टोरेंट पावर, व्हर्लपूल और वोल्टाज के शेयर गेनर्स लिस्ट में शामिल रहे। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने ग्रासिम, एलटीआईमाइंडट्री, एस्ट्रल, इकियो लाइटिंग के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः Grasim

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि ग्रासिम के स्टॉक में अक्टूबर की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 2620 के स्ट्राइक वाली पुट 21 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 28 से 34 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 10 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः LTIMindtree Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से एलटीआई माइंडट्री के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 5780 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 5940 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 5879 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें