बाजार में आज भी वोलैटिलिटी देखने को मिली। आज बैंकिंग शेयरो में यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, पीएनबी और बंधन बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा फार्मा सेक्टर में सुवेन फार्मा, जुबिलेंट फार्मा, सिक्वेंट साइंटिफिक और अजंता फार्मा के शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। रियल्टी की बात करें तो डीएलएफ, सनटेक, ब्रिगेड और फिनिक्स के शेयर में भी हलचल रही। आज गेनर्स के लिए रूप में मिडकैप सेगमेंट से एमफैसिस, टोरेंट पावर, व्हर्लपूल और वोल्टाज के शेयर गेनर्स लिस्ट में शामिल रहे। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने ग्रासिम, एलटीआईमाइंडट्री, एस्ट्रल, इकियो लाइटिंग के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
