Get App

बाजार में हाहाकार, फिर भी दिग्गजों ने एसबीआई कार्ड, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, संवर्धन मदरसन, अनंत राज पर लगाया दांव

Tata Consumer Products के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 892 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए। Tata Consumer Products के शेयर में 870 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 906 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2024 पर 12:04 AM
बाजार में हाहाकार, फिर भी दिग्गजों ने एसबीआई कार्ड, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, संवर्धन मदरसन, अनंत राज पर लगाया दांव
Anant Raj पर मिडकैप सेगमेंट से Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका ने 842 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते आखिरी के दिन बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज डॉ रेड्डीज, डिवीज लैब, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, सन फार्मा, बिड़लासॉफ्ट के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं सीमेंस, एलटीआई माइंडट्री, एबीबी इंडिया, पीएफसी और एलएंडटी टेक सर्विसेस के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप नजर आया। जबकि आरबीएल बैंक, एंजेल वन, एमफैसिस, पेटीएम और सीडीएसएस के शेयरों में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एसबीआई कार्ड, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, संवर्धन मदरसन और अनंत राज के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः SBI Card

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि एसबीआई कार्ड के स्टॉक में दिसंबर की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 690 के स्ट्राइक वाली कॉल 6.30 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 10 से 14 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 2 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Tata Consumer Products

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 870 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 906 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 892 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें