कारोबारी हफ्ते आखिरी के दिन बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज डॉ रेड्डीज, डिवीज लैब, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, सन फार्मा, बिड़लासॉफ्ट के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं सीमेंस, एलटीआई माइंडट्री, एबीबी इंडिया, पीएफसी और एलएंडटी टेक सर्विसेस के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप नजर आया। जबकि आरबीएल बैंक, एंजेल वन, एमफैसिस, पेटीएम और सीडीएसएस के शेयरों में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एसबीआई कार्ड, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, संवर्धन मदरसन और अनंत राज के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
