Get App

गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही, खरीदें या बेच कर निकल जाएं?

कई साल के बाद ऐसी स्थिति आई है जब मार्केट के एक्सपर्ट्स भी मार्केट की दिशा का अंदाजा लगाने से बच रहे हैं। किसी को नहीं पता कि यह गिरावट कब तक जारी रहेगी। खासकर नए निवेशक इस गिरावट को पचा नहीं पा रहे हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि उन्होंने अब तक मार्केट में बड़ी गिरावट नहीं देखी थी। उन्होंने मार्केट को सिर्फ चढ़ते देखा था

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 4:59 PM
गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही, खरीदें या बेच कर निकल जाएं?
इस वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में निफ्टी कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ साल दर साल आधार पर सिर्फ 4 फीसदी है।

स्टॉक मार्केट में जारी गिरावट ने इनवेस्टर्स को हैरान कर दिया है। पिछले साल सितंबर के आखिर से जारी गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही। इस गिरावट ने उन निवेशकों को स्तब्ध कर दिया है, जिन्होंने इससे पहले कभी ऐसी गिरावट नहीं देखी थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस मार्केट में उन्हें क्या करना चाहिए। हालांकि, इतिहास इस बात का गवाह है कि जब चारों ओर निराशा हो तब किया गया निवेश शानदार रिटर्न देता है। सवाल है कि निवेशकों को इस गिरावट के बीच खरीदारी करनी चाहिए या गिरावट जारी रहने तक मार्केट से दूर रहना चाहिए?

तीसरी तिमाही में भी अर्निंग्स ग्रोथ कमजोर

मार्केट (Stock Market) में गिरावट कब तक जारी रहेगी, यह बताना मुश्किल है। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी और अमेरिकी डॉलर में निवेश में इनवेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी ने स्टॉक मार्केट की हालत पतली कर दी है। इधर, इंडिया में कंपनियों की कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ ने भी निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। तीसरी तिमाही में भी कंपनियों की अर्निंग्स कमजोर रही। इस वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में निफ्टी कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ साल दर साल आधार पर सिर्फ 4 फीसदी है।

अच्छी खबरों का नहीं दिख रहा पॉजिटिव असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें