Get App

मार्केट में करेक्शन के बाद क्या स्टॉक्स की कीमतें अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई हैं?

मार्केट में गिरावट का असर शेयरों की वैल्यूएशन पर पड़ा है। सितंबर में बीएसई 500 के करीब 50 फीसदी स्टॉक्स का पीई मल्टीपल 50 से ज्यादा था। अब 181 स्टॉक्स का पीई मल्टीपल 50 से ज्यादा रह गया है। हालांकि, अब भी शेयरों की कीमतों में गिरावट की गुंजाइश है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 2:49 PM
मार्केट में करेक्शन के बाद क्या स्टॉक्स की कीमतें अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई हैं?
कुछ ही ऐसे सेक्टर्स हैं, जिनमें लंबी अवधि के औसत पीई मल्टीपल से नीचे ट्रेडिंग हो रही है।

स्टॉक मार्केट में अक्टूबर और नवंबर में आई गिरावट का असर वैल्यूएशन पर पड़ा है। सितंबर में बीएसई 500 के करीब 50 फीसदी स्टॉक्स का पीई मल्टीपल 50 से ज्यादा था। अब 181 स्टॉक्स का पीई मल्टीपल 50 से ज्यादा रह गया है। कोटक एएमसी के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर (इक्विटी) हर्ष उपाध्याय ने यह बताया। उन्होंने कहा कि मार्केट में हालिया गिरावट से वैल्यूएशन में कुछ कमी आई है। उन्होंने कहा कि कुछ स्टॉक्स की ज्यादा वैल्यूएशन की वजह ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद हो सकती है।

निवेश में सावधानी बरतने की जरूरत

उपाध्याय ने कहा कि वैल्यूएशन (Valuation) में कमी के बावजूद निवेशकों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। वेल्थ क्रिएशन के लिए निवेश करने में शेयरों का चुनाव बहुत सावधानी से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मार्केट की वैल्यूएशन अभी ज्यादा है। कुछ ही ऐसे सेक्टर्स हैं, जिनमें लंबी अवधि के औसत पीई मल्टीपल से नीचे ट्रेडिंग हो रही है। इंडियन स्टॉक्स का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) अट्रैक्टिव है। इससे फिर से इंडियन स्टॉक्स में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी दिख सकती है।

लंबी अवधि के निवेश के लिए मौके

सब समाचार

+ और भी पढ़ें