स्टॉक मार्केट में अक्टूबर और नवंबर में आई गिरावट का असर वैल्यूएशन पर पड़ा है। सितंबर में बीएसई 500 के करीब 50 फीसदी स्टॉक्स का पीई मल्टीपल 50 से ज्यादा था। अब 181 स्टॉक्स का पीई मल्टीपल 50 से ज्यादा रह गया है। कोटक एएमसी के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर (इक्विटी) हर्ष उपाध्याय ने यह बताया। उन्होंने कहा कि मार्केट में हालिया गिरावट से वैल्यूएशन में कुछ कमी आई है। उन्होंने कहा कि कुछ स्टॉक्स की ज्यादा वैल्यूएशन की वजह ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद हो सकती है।
