Get App

बाजार कर रहा सपाट कारोबार, इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने से होगी तगड़ी कमाई

PVR पर सच्चितानंद उत्तेकर ने सस्ता ऑप्शन लेने की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 1500 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छी कमाई हो सकती है। इसमें 39.55 रुपये के लेवल पर खरीदारी करें। इसमें कुछ ही दिनों में 65 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इन्होंने इसमें 22 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की राय भी दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 24, 2023 पर 11:58 AM
बाजार कर रहा सपाट कारोबार, इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने से होगी तगड़ी कमाई
Mazgaon Dock Shipyard पर सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से 742 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

बाजार में तमाम अच्छी खबरें भी जोश नहीं भर पाई। शुरुआती कारोबार में बाजार ऊपरी स्तरों से फिसला। सेंसेक्स ने 300 तो निफ्टी ने करीब 100 प्वाइंट गवांए। हालांकि इस समय बाजार रिकवरी करते हुए सपाट कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में ज्यादा दबाव नजर आया। हलांकि बैंक निफ्टी दम दिखा रहा है। ऐसे बाजार में आज कमाई के लिए सच्चितानंद उत्तेकर ने पीवीआर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने चोला इनवेस्टमेंट फ्यूचर में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा आशीष बहेती ने अपोलो हॉस्पिटल पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने मझगांव डॉक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः PVR

सच्चितानंद उत्तेकर ने PVR के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 1500 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 39.55 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 65 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 22 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Chola Investment Future

चंदन तापड़िया ने Chola Investment पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Chola Investment में 848 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 875 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 836 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें