बाजार में तमाम अच्छी खबरें भी जोश नहीं भर पाई। शुरुआती कारोबार में बाजार ऊपरी स्तरों से फिसला। सेंसेक्स ने 300 तो निफ्टी ने करीब 100 प्वाइंट गवांए। हालांकि इस समय बाजार रिकवरी करते हुए सपाट कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में ज्यादा दबाव नजर आया। हलांकि बैंक निफ्टी दम दिखा रहा है। ऐसे बाजार में आज कमाई के लिए सच्चितानंद उत्तेकर ने पीवीआर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने चोला इनवेस्टमेंट फ्यूचर में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा आशीष बहेती ने अपोलो हॉस्पिटल पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने मझगांव डॉक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।