Market This Week: भारतीय बाजार लगातार तीसरे हफ्ते ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। बाजार में एफआईआई की ओर से ज्यादा खरीदारी के साथ बेंचमार्क इंडेक्स फ्रेश सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, मानसून की कमजोर प्रगति और मिले-जुले वैश्विक बाजारों के बीच बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखी गई। इस हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 217.13 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 77,209.90 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 35.5 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 23,501.10 पर बंद हुआ। 19 जून को बीएसई सेंसेक्स ने 77,851.63 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। जबकि 21 जून को निफ्टी ने 23,667.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ।