Get App

वोलैटिलिटी के बीच बाजार ने लगाया ऑल टाइम हाई, बैंकिंग स्टॉक्स ने किया आउटपरफॉर्म

हफ्ते के दौरान कंपनियों के मार्केट कैप की बात करें तो एचडीएफसी बैंक का मार्केट वैल्यू सबसे अधिक बढ़ा। उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एक्सिस बैंक का नंबर रहा। इसके विपरीत हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और मारुति सुजुकी इंडिया ने अपना अधिकांश मार्केट-कैप गंवा दिया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 22, 2024 पर 10:06 AM
वोलैटिलिटी के बीच बाजार ने लगाया ऑल टाइम हाई, बैंकिंग स्टॉक्स ने किया आउटपरफॉर्म
FIIs ने हफ्ते के दौरान 2,030.83 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वहीं DII ने भी 6293.38 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

Market This Week:  भारतीय बाजार लगातार तीसरे हफ्ते ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। बाजार में एफआईआई की ओर से ज्यादा खरीदारी के साथ बेंचमार्क इंडेक्स फ्रेश सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, मानसून की कमजोर प्रगति और मिले-जुले वैश्विक बाजारों के बीच बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखी गई। इस हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 217.13 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 77,209.90 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 35.5 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 23,501.10 पर बंद हुआ। 19 जून को बीएसई सेंसेक्स ने 77,851.63 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। जबकि 21 जून को निफ्टी ने 23,667.10 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ।

BSE Mid-cap Index सपाट नोट पर बंद हुआ। इसमें बढ़ने वाले शेयरों में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बायर क्रॉपसाइंस, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, दीपक नाइट्राइट और एक्साइड इंडस्ट्रीज शामिल रहे। जबकि गिरने वाले शेयरों में लिंडे इंडिया, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के शेयर शामिल रहे।

BSE Large-cap Index सपाट बंद हुआ। इसमें बढ़ने वाले शेयरों में बंधन बैंक, वेदांता, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, जोमैटो रहे। जबकि एबीबी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी इंडिया गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे।

BSE Small-cap index में 1.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसमें शामिल मोस्चिप टेक्नोलॉजीज, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर, हेस्टर बायोसाइंसेज, सी.ई. इंफो सिस्टम्स (मैपमाईइंडिया), ह्यूबैक कलरेंट्स इंडिया, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन, नेशनल फर्टिलाइजर्स, शक्ति पंप्स (इंडिया) और चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स में 20-40 प्रतिशत की तेजी आई। दूसरी ओर, लांसर कंटेनर्स लाइन्स, सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुअरीज, केमप्लास्ट सनमार, केएनआर कंस्ट्रक्शन, जेडएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया, कामधेनु वेंचर्स, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स, पीटीसी इंडस्ट्रीज में 8-11 प्रतिशत की गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें