Market trend : 25 अप्रैल को भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी कल 24,000 के आसपास बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 588.90 अंक या 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 79,212.53 पर और निफ्टी 207.35 अंक या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 24,039.35 पर बंद हुआ। वीकली बेसिस पर देखें तो कल समाप्त हुए हफ्ते में बाजार में लगभग 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। लगातार दूसरे सप्ताह तेजी जारी रही। हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को देखने के मिली गिरावट से साप्ताहिक बढ़त कुछ हल्की हो गई। बीते हफ्ते में निफ्टी बैंक में 0.7 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की बढ़त रही।
