Market view : कैपिटल मार्केट में कई दशकों का अनुभव रखने वाले PRIME SECURITIES के मैनेजिंग डायेरक्टर एन जयकुमार ने कहा कि अगले कुछ हफ्ते में हमें ग्लोबल और खासकर अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिल सकती है। अमेरिका में हर रैली में बिकवाली दिख रही है। वॉरेन बफे जैसे बड़े निवेशक बड़े कैश पाइल पर बैठे हुए हैं। अमेरिकी बाजारों में बना दबाव हमारे लिए काफी अच्छा हो सकता है। अगर अमेरिकी बाजारों में 10-15 फीसदी करेक्शन होता है तो फिर एफआईआई भारतीय बाजारों की तरफ रुख करते दिख सकते हैं। अगर अगले कुछ हफ्तों में भारत में हर गिरावट में खरीदारी और अमेरिका में हर रैली में बिकवली का ट्रेंड दिखता है तो ये हमारे लिए बहुत अच्छी बात रहेगी। इस समय लंबी अवधि के निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह होगी।
