Get App

Market insight : अमेरिकी शेयरों की पिटाई से भारत को होगा फायदा, AI और डेटा सेंटर थीम में बनेंगे पैसे

Market view : एन जयकुमार फार्मा सेक्टर पर बुलिश बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि टैरिफ का तनाव खत्म होने पर फॉर्मा में जबरदस्त निवेश आएगा। इसके अलावा उनको ऐसे छोटे प्राइवेट बैंक भी अच्छे लग रहे हैं जिनमें विदेशी निवेशक पैसे लगा सकते हैं। बड़े प्राइवेट में बहुत ज्यादा तेजी नजर नहीं आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 12:54 PM
Market insight : अमेरिकी शेयरों की पिटाई से भारत को होगा फायदा, AI और डेटा सेंटर थीम में बनेंगे पैसे
एन जयकुमार फार्मा सेक्टर पर बुलिश बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि टैरिफ का तनाव खत्म होने पर फॉर्मा में जबरदस्त निवेश आएगा

Market view : कैपिटल मार्केट में कई दशकों का अनुभव रखने वाले PRIME SECURITIES के मैनेजिंग डायेरक्टर एन जयकुमार ने कहा कि अगले कुछ हफ्ते में हमें ग्लोबल और खासकर अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिल सकती है। अमेरिका में हर रैली में बिकवाली दिख रही है। वॉरेन बफे जैसे बड़े निवेशक बड़े कैश पाइल पर बैठे हुए हैं। अमेरिकी बाजारों में बना दबाव हमारे लिए काफी अच्छा हो सकता है। अगर अमेरिकी बाजारों में 10-15 फीसदी करेक्शन होता है तो फिर एफआईआई भारतीय बाजारों की तरफ रुख करते दिख सकते हैं। अगर अगले कुछ हफ्तों में भारत में हर गिरावट में खरीदारी और अमेरिका में हर रैली में बिकवली का ट्रेंड दिखता है तो ये हमारे लिए बहुत अच्छी बात रहेगी। इस समय लंबी अवधि के निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह होगी।

फार्मा सेक्टर में आएगी जोरदार तेजी

एन जयकुमार फार्मा सेक्टर पर बुलिश बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि टैरिफ का तनाव खत्म होने पर फॉर्मा में जबरदस्त निवेश आएगा। इसके अलावा उनको ऐसे छोटे प्राइवेट बैंक भी अच्छे लग रहे हैं जिनमें विदेशी निवेशक पैसे लगा सकते हैं। बड़े प्राइवेट में बहुत ज्यादा तेजी नजर नहीं आ रही है। वहीं, पीएसयू बैंकों में उनकी गिरावट में खरीदारी की सलाह है।

एआई और डेटा सेंटर थीम में बनेंगे पैसे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें