Market mega trend : मार्केट के मेगा ट्रेंड पर बात करते हुए कोटक महिंद्रा एएमसी (Kotak Mahindra AMC) के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि बाजार को लेकर रिटेल निवेशकों का नजरिया बदला है। अब घरेलू रिटेल निवेशक गिरावट में खरीदारी करते हैं। घरेलू निवेशकों को भारत की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा है। नीलेश उस समय बाजार पर अपनी राय दे रहे हैं जब जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। RBI से सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड मिला है और 16 साल बाद मॉनसून ने वक्त से पहले दस्तक दी है और साथ ही बाजार में जोरदार तेजी है।
