Market trend : मार्केट के मेगा ट्रेंड पर चर्चा करते हुए प्राइम सिक्योरिटीज ( Prime Securities) के मैनेजिंग डायरेक्टर एन जयकुमार ने कहा कि संकटों के दौर में भी हमारा बाजार मजबूती से टिका रहा है। टैरिफ को लेकर बाजार को सफाई का इंतजार है। डॉलर इंडेक्स 92 तक जा सकता है। इस समय नॉन डॉलर एसेट में पैसे जा रहे हैं। गौरतलब है कि एन जयकुमार के पास कैपिटल मार्केट में कई दशकों का अनुभव है और ये इकोनॉमी और स्टॉक मार्केट की बड़ी गहरी समझ रखते हैं । एन जयकुमार इक्विटी रिसर्च और वेल्थ मैनेजमेंट में अथॉरिटी माने जाते हैं।
