Get App

Market insight: नई ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा बाजार, मेटल और फार्मा सेक्टर में होगी कमाई, IT से फिलहाल रहें दूर

Stock market : एन जयकुमार ने कहा कि बाजार पिछले 6-8 महीने से तमाम दिक्कतों के बावजूद बॉटम नहीं तोड़ रहा है। इसके विपरीत नए हाई बन रहे है। बाजार का रुख एकदम साफ है। बाजार सिर्फ यूएस टैरिफ पर सफाई आने का इंतजार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स भी काफी नीचे आ गया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 12:17 PM
Market insight: नई ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा बाजार, मेटल और फार्मा सेक्टर में होगी कमाई, IT से फिलहाल रहें दूर
एन जयकुमार ने कहा कि आरबीआई ने सिस्टम में लिक्वविडिटी बढ़ाने के लिए को प्रयास किया है वह बहुत ही अच्छा साबित होगा। बाजार में घरेलू निवेशकों की तरफ से भी काफी पैसा आएगा। देश में महंगाई भी कम हो रही है, इसके साथ ही ब्याज दरें भी कम हो रही है

Market trend : मार्केट के मेगा ट्रेंड पर चर्चा करते हुए प्राइम सिक्योरिटीज ( Prime Securities) के मैनेजिंग डायरेक्टर एन जयकुमार ने कहा कि संकटों के दौर में भी हमारा बाजार मजबूती से टिका रहा है। टैरिफ को लेकर बाजार को सफाई का इंतजार है। डॉलर इंडेक्स 92 तक जा सकता है। इस समय नॉन डॉलर एसेट में पैसे जा रहे हैं। गौरतलब है कि एन जयकुमार के पास कैपिटल मार्केट में कई दशकों का अनुभव है और ये इकोनॉमी और स्टॉक मार्केट की बड़ी गहरी समझ रखते हैं । एन जयकुमार इक्विटी रिसर्च और वेल्थ मैनेजमेंट में अथॉरिटी माने जाते हैं।

एन जयकुमार की राय

मौजूदा बाजार को वो कैसे देखते हैं और आगे किस तरह की स्ट्रैटेजी रखनी चाहिए इस पर बात करते हुए एन जयकुमार ने आगे कहा कि बाजार नई ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है। मंदी की स्थिति के चलते मेटल की डिमांड नहीं बढ़ी है। लेकिन आगे मेटल की डिमांड बढ़ सकती है। मेटल और फार्मा सेक्टर अभी अच्छा लग रहा है। IT से फिलहाल दूर रहेंगे। इस स्पेस पर AI का काफी असर है। एन जयकुमार को टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस भी मजबूत दिख रहा है।

डॉलर इंडेक्स  92 के आसपास कंसोलीडेट हो सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें